WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में 3 मैचों की घरेलू सीरीज के पहले 2 मैचों में करारी शिकस्त देकर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है. शिखर धवन के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए विंडीज को उन्हीं की सरजमीं में शिकस्त देकर अद्भुत जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच WI vs IND दूसरे वनडे मैच के लिए त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.
मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते ही हैरान करने वाली जीत हासिल की. सीरीज को अपने नाम करने के बाद कप्तान शिखर धवन आखिरी मैच में कुछ बड़े बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं. इस खास रिपोर्ट के जरिए हम उन 3 बदलावों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो गब्बर तीसरे और आखिरी मैच (WI vs IND) में कर सकते हैं.
1. शुभमन गिल/रूतुराज गायकवाड़
पहला बदलाव ओपनिंग के तौर पर टीम मैनेजमेंट कर सकती है. अभी तक भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 2 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में रोमांचक जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है. अभी तक शुरूआती दोनों मुकाबलों में कप्तान शिखर धवन गिल के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे. शुभमन ने दोनों ही मैचों में शानदार पारी खेली.
पहले मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ 64 रन बनाए. जबकि दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, ये दोनों ही पारी भारत के जीत में काम आई. अब जब टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है तो बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ओपनिंग के तौर पर गिल की जगह एक बड़ा विकल्प हो सकते हैं.
ऐसे में उन्हें इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. फिलहाल गिल की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए ये मुश्किल फैसला कहा जा सकता है. लेकिन, रूतुराज (Ruturaj Gaikwad) को भी मैनेजमेंट आजमा सकती है.
2. संजू सैमसन/ईशान किशन
दूसरा बड़ा बदलाव कप्तान विकेटकीपर के तौर पर कर सकते हैं. अभी तक शुरूआती दोनों मैचों में संजू सैमसन (Sanju Samson) इस भूमिका को निभा रहे थे और उन्होंने इस मौके का फायदा भी उठाया. पहले मैच में भले ही सैमसन बल्ले से चूक गए. लेकिन, दूसरे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए खुद को पूरी तरह बल्ले से भुनाया और जीत में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.
संजू दूसरे वनडे में रनआउट का शिकार बने थे. हुड्डा के साथ सही तालमेल न होने के वजह से उन्होंने अपना विकेट खो दिया. लेकिन, अय्यर के साथ 54 रन की पारी खेलते हुए मैच में भारत (WI vs IND) की पकड़ को मजबूत किया. अंत में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत भी दर्ज की. लेकिन, तीसरे मैच में उनकी जगह ईशान किशन को आजमाया जा सकता है.
ईशान (Ishan Kishan) अब तक भारत के लिए 3 वनडे मैच खेल चुके हैं और 28 की औसत से 88 रन बनाए हैं. क्योंकि इस सीरीज में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है तो विकेट,कीपर और बल्लेबाज के तौर पर मैनेजमेंट उन्हें खुद को भुनाने का मौका दे सकती है.
3. मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह
आखिरी और तीसरा बड़ा बदलाव कप्तान धवन गेंदबाजी क्रम में कर सकते हैं. अभी तक इस सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें मोहम्मद सिराज की जगह अंतिम मैच की प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जा सकता है. शुरूआती दोनों मैचों में सिराज को मौका मिला. पहले एकदिवसीय मैच में विंडीज के खिलाफ उन्हें 2 सफलताएं मिली. लेकिन, दूसरे मैच में वो अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
हालांकि सिराज ने काफी किफायतीय गेंदबाजी की थी. लेकिन, विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में उनकी जगह आखिरी मैच में मैनेजमेंट वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ अर्शदीप को डेब्यू का मौका दे सकती है.