WI vs IND: चौथे दिन वेस्टइंडीज ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर रूलाया, बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार के करीब पहुंची टीम इंडिया
Published - 24 Jul 2023, 05:28 AM

Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक होता जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीतने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। सीरीज के पहले मैच में आसान जीत के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को आखिरी दिन तक खींचने में कामयाब रही। यानी अब मैच आखिरी तक पहुंच गया है। ऐसे आइये आपको बताते वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन क्या क्या हुआ आइये आपको बताते है।
WI vs IND सिराज और मुकेश ने दिलाए विकेट
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। हालांकि तीसरे दिन मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था। इस वजह से तीसरे दिन बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चौथे दिन की शुरुआत आधे घंटे पहले हुई।
टीम इंडिया ने इसका फायदा उठाया और महज 55 मिनट में वेस्टइंडीज के बाकी 5 विकेट झटक लिए। दिन के पहले दो ओवरों में मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज ने रन बनाए। सिराज ने नई गेंद से स्विंग का बेहतरीन इस्तेमाल किया और 5 में से 4 विकेट लिए। सिराज ने इस पारी में कुल 5 विकेट लिए, जो उनके करियर की दूसरी उपलब्धि है।
टीम इंडिया ने की तूफानी बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे टेस्ट मैच जब पहली पारी में वेस्टइंडीज 255 रन पर आउट हो गयी तो भारत को 183 रन की बड़ी बढ़त मिली। इसके बाद जैसे ही टीम इंडिया ने दूसरी पारी शुरू की तो भारत ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उनका मकसद कम से कम ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना नजर आया। यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित ने महज 35 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। भारत ने सिर्फ 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किये, जो टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है।
हालांकि, इस सब के दौरान बारिश के कारण खेल दो बार बाधित हुआ, जैसे ही तीसरे सत्र का खेल शुरू हुआ, ईशान किशन, जिन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, उन्होंने भी सलामी बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करना जारी रखा। ईशान ने शुबमन गिल के साथ साझेदारी कर टीम को 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन तक पहुंचाया, जहां भारत ने पारी घोषित कर दी। ईशान ने महज 33 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।
WI vs IND में आखिरी दिन भारत को 8 विकेट की जरूरत
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)टेस्ट मैच में पहली पारी में बेहद रक्षात्मक बल्लेबाजी करने वाली विंडीज टीम ने दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत की। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने रन रेट को ऊंचा रखा लेकिन दूसरी ओर तेजनरेन चंद्रपॉल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। फिर भी, भारत को अपने पहले विकेट के लिए 18वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा.
जब रविचंद्रन अश्विन ने ब्रैथवेट को मैच का दूसरा विकेट दिलाया। वेस्टइंडीज इस समय 2 विकेट पर 76 रन बनाकर खेल रहा है और उसे जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। चंद्रपॉल (24) और ब्लैकवुड (20) मैदान पर बने हुए हैं। वहीं भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 8 विकेट हासिल करने हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी