WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि सोमवार को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में मेजबानों से भिड़ने वाली है। लगेज देरी से पहुंचने के कारण इस मुकाबले की शुरुआत तय समय से 2 घंटे की देरी हो रही है।
कुछ ही देर पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया, जहां कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस अपने नाम करते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पुनर्निर्धारित समय के मुताबिक इस मैच की पहली गेंद भारतीय समयानुसार 11 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी WI
West Indies have won the toss and will bowl first in the 2nd T20I.
— BCCI (@BCCI) August 1, 2022
Live - https://t.co/C7ggEOTWOe #WIvIND pic.twitter.com/c4atgQn9nt
वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमें एक दूसरे को पछाड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने वाली है। टीम इंडिया ने पहले मैच में कैरिबियाई टीम को चारों खाने चित करते हुए 68 रनों के बड़े मार्जिन से मात दी थी। ऐसे में अब मेजबान टीम इस मैच में वापसी करने के इरादे से उतरना चाहेगी, वहीं रोहित शर्मा जीत के साथ सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगे।
WI vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड (T20)
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच अब तक खेले गए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 21 टी20 मैचों में हुआ है। जिसमें से टीम इंडिया ने 14 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं वेस्टइंडीज के हाथ सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत लगी है।
इसके अलावा 14 मैचों में मेजबान टीम को भारत के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। इनमें से भारत ने अपनी घर में 8 टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की तो वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 2 मैच में जीत नसीब हुई है। ऐसे में पिछले मुकाबले के मद्देनजर भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है।
WI vs IND दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान।