WI vs IND: दूसरे T20I में रोहित शर्मा के साथ फिर सूर्या करेंगे ओपनिंग? ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs WI 2nd T20 Match Preview

WI vs IND के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 68 रन से करारी शिकस्त दी। वहीं, इस जीत के बाद मेहमान टीम अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने की पूरी कोशिश करेगी। दूसरी ओर विंडीज की टीम भी मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। आइए जानते हैं 2nd टी20 मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

WI vs IND: रोहित के साथ ये खिलाड़ी आ सकता है ओपनिंग करते नजर

Rohit Sharma-Ishan Kishan (WI vs IND)

पहले टी20 मैच (WI vs IND) में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे। सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करते हुए ज्यादा सफल नहीं हो सके। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए सूर्य ने 16 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय कप्तान अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने का फैसला कर सकते हैं।

दूसरे मैच में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान किशन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें वनडे सीरीज में भी टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें पहले टी20 मुकाबले में भी टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब टीम के कप्तान और कोच ईशान को एक मौका देना चाहेंगे।

WI vs IND: कैरेबियाई टीम के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

WI vs IND

दूसरे टी20 मैच के लिए अगर विंडीज़ टीम की ओपनिंग पेयर की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मैच में टीम के ओपनिंग बैटर्स टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम हुए थे। पिछले मैच में टीम के कप्तान ने काइल मेयर्स और शमर ब्रूक्स की जोड़ी से पारी की शुरुआत करवाई थी। इन दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से टीम के कप्तान निकोलस पूरन को निराश किया था।

मैच में काइल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 250 के स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों में 15 रन बनाए थे, वहीं ब्रूकस ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए थे। ऐसे में टीम के कप्तान दूसरे मैच में काइल से इसी स्ट्राइक रेट के साथ बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे, जबकि ब्रूकस की जगह कप्तान ब्रेंडन किंग को देना चाहेंगे।

team india WI vs IND WI vs IND 2nd T20