WI vs IND के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच सोमवार, 1 अगस्त को वार्नर पार्क स्टेडियम, सेंट किटिस एंड नेविस में होगा। त्रिनिदाद में पहले टी20 मैच में 68 रनों से जीत के बाद भारत जीत के साथ अपनी बढ़त 2-0 से बढ़ाने की कोशिश करेगा, दूसरी ओर पहले गेम में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विंडीज का लक्ष्य वापसी करना होगा। ऐसे में ये टकराव मैच को और भी रोमांचक बना देगी। तो आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप इस मैच को....
WI vs IND: दोनों टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में तीन मैचों की वनडे सीरीज और रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। जिसमें से वनडे सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज में भारत ने 3-0 से मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया था।
इसके बाद मेहमान टीम का सामन कैरेबियाई टीम से पांच मैचों की टी20 सीरीज में हो रहा है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 68 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में मेन इन ब्ल्यू दूसरा मैच भी अपने कब्जे में करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर जखमी मारून टीम भी अपनी जीत खोजने की कोशिश करेगी।
कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं WI vs IND 2nd T20 Match?
श्रृंखला को फैनकोड पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है। लाइव टेलिकास्ट के लिए, डीडी क्रिकेट फैंस के लिए एकमात्र सोर्स है। अगर किसी फैन को ये सीरीज फ्री में देखनी है तो वह डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकता है। श्रृंखला को फैनकोड और डीडी प्रसार भारती पर सह-प्रसारित किया जाएगा।
WI vs IND दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच 01 अगस्त 2022 (सोमवार) को खेला जाएगा।
ये मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच वार्नर पार्क स्टेडियम, सेंट किटिस एंड नेविस में खेला जाएगा।
मैच किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा T20I IST शाम 8 बजे शुरू होगा, जिसमें टॉस शाम 7.30 बजे IST से होगा।
WI vs IND दूसरा टी20 मैच लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा और फैनकोड वेबसाइट और उसके ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।