दूसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक पांड्या ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

Published - 06 Aug 2023, 06:39 PM

WI vs IND: दूसरे T20 में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, हार्दिक पांड्या ने सबसे बड़े मैच विनर को क...

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पहला टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद भारतीय टीम (WI vs IND) दूसरी भिड़ंत के लिए तैयार है। रविवार यानी 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाना है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी, लेकिन इससे पहले दोनों कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो भारतीय टीम के पक्ष में गिरा। जिसके बाद हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाज़ीका चयन किया।

WI vs IND: भारत ने किया पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला

WI vs IND

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ जारी है। 6 अगस्त को श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों टीम का आमना-सामना प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में होने जा रहा है। गुयाना के मैदान पर अब से कुछ ही देर में मैच शुरू होने वाला है।

लेकिन इससे पहले हार्दिक पंड्या और रोवमेन पॉवेल के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि भारतीय टीम के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहला टी20 मैच गंवा देने के बाद टीम इंडिया के लिए ये भिड़ंत काफ़ी अहम है। इसलिए भारतीय खिलाड़ी जीत दर्ज़ करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे।

बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो इस मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कुलदीप यादव को बाहर कर दिया है, ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान बताया कि स्पिनर को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। जिसके कारण मजबूरन ये फैसला लेना पड़ा है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम ने किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

WI vs IND: दोनों टीम की प्लेइंग-XI

wi vs ind

भारत- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज- काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Tagged:

WI vs IND ISHAN KISHAN WI vs IND 2023 hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.