WI vs IND: दूसरी ODI में विंडीज टीम में हो सकती है स्टार खिलाड़ी की एंट्री, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

author-image
Mohit Kumar
New Update
विंडीज खिलाड़ियों पर चढ़ा बॉलीवुड का सुरूर, 'काला-चश्मा' गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ VIDEO

WI vs IND: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में हुई भिड़ंत में कैरीबियाई टीम ने मेहमान भारत का जमकर मुकाबला किया। लेकिन अंत में 3 रनों से उन्हें शिकस्त मिली। टीम इंडिया ने विंडीज को 309 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसके जवाब में मेजबान टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ते हुए 305 रन बनाए। अब मेजबान टीम पहले मैच में हुई गलतियों से सबक लेने के बाद दूसरे मैच में जीत हासिल करने के इरादे से उतरने वाली है। आइए जानते दूसरे WI vs IND मुकाबले में विंडीज टीम किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

शाई होप और काइल मेयर्स कर सकते हैं पारी का आगाज

Kyle Mayers brought up a 42-ball fifty, West Indies vs India, 1st ODI, Port-of-Spain, July 22, 2022

कैरिबियाई टीम कि ओर से एक बार फिर शाई होप और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करती हुई नजर आ सकती है। इस जोड़ी को वनडे फॉर्मेट में सफलता हासिल हुई, क्योंकि शाई होप मैच के दौरान अंत तक बल्लेबाजी करते हुए सूत्रधार होने का किरदार अदा करते हैं। वहीं दूसरी ओर मेयर्स विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

WI vs IND पहले मैच में भले ही शाई होप सस्ते में पवेलियन लौट गए हो लेकिन उनका दमखम देखकर टीम मैनेजमेंट उन्हें बिना कोई विचार किए एक और मौका देने के बारे में विचार कर सकता है। वहीं दूसरी ओर काइल मेयर्स ने पिछले मैच में 68 गेंदों में 75 रन बनाकर अपनी टीम के लिए मैच लगभग बना दिया था।

शामार ब्रुक्स और निकोलस पूरन को मिडल ऑर्डर में दिखाना होगा जलवा

Brandon King scored a 66-ball 55 in the series opener, West Indies vs India, 1st ODI, Port of Spain, July 22, 2022

नंबर-3 पर आपको मैच में शामार ब्रुक्स नजर आ सकते हैं, उन्होंने पिछले मैच में काइल मेयर्स के साथ 117 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। 46 रनों के निजी योगदान के साथ उनकी टीम में जगह पक्की मानी जा सकती है। नंबर-4 और 5 पर क्रमश: ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर सकते हैं।

WI vs IND पहले मुकाबले में ब्रेंडन किंग ने विंडीज की उम्मीदों को अंत तक बांधे हुए था। उन्होंने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। हालांकि अपने कप्तान निकोलस पूरन से विंडीज टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आखिरी WI vs IND मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ 25 रन बनाए लेकिन फिर अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया था।

फिनिशर का रोल निभा सकते हैं रोवमन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड

England beaten by West Indies in third T20I as Rovman Powell scores stunning 107 from 53 balls | Cricket News | Sky Sports

फिनिशर के रूप में विंडीज टीम अपने धाकड़ बल्लेबाज रोवमन पॉवेल का रुख कर सकती है। हालांकि पहले मैच में उनका बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाया। लेकिन वे इस कैरिबियाई टीम के सबसे बड़े मैच विनर है जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। उनका साथ देने के लिए रोमारियो शेफर्ड और अकील होसेन भी प्लेइंग एलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। पिछले मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजो ने क्रमश: 39 और 32 रन बनाकर जीत की उम्मीद को जगाया हुआ था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह तय मानी जा सकती है।

WI vs IND: जेडन सील्स की जगह कीमो पॉल को मिल सकता है मौका

Keemo Paul stats, news, videos and records | West Indies players

अंत में बात की जाए वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी क्रम की तो यहां आपको सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके तहत जेडन सील्स की जगह कीमो पॉल की टीम में वापसी की संभावना जताई जा रही है। कीमो पॉल अपने तेज रफ्तार गेंदों के लिए प्रसिद्ध है।

ऐसे में अगर वे विंडीज टीम के साथ जुडते हैं तो उनकी ताकत में इजाफा हो जाएगा। गेंदबाजी क्रम में इसके अलावा अलजारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड उर मोटी नजर आ रहे हैं। निकोलस पूरन और काइल मेयर्स पार्ट टाइम गेंदबाजी के विकल्प हो सकते है।

कुछ ऐसे हो सकती है दूसरे ODI में वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI

वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, शाई होप (विकेटकीपर), शमार ब्रुक्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन कप्तान), अकील होसेन, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, गुड़केश मोटी, अल्जारी जोसेफ।

WI vs IND WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND ODI 2022 WI vs IND 2nd ODI WI vs IND 2nd ODI 2022