24 जुलाई को वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे वनडे मैच (WI vs IND 2nd ODI) में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए दूसरे वनडे के दौरान एक घटना ने सभी फैंस की धड़कनों को कुछ देर के लिए रोक दिया। दरअसल टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन एक घातक बाउंसर का शिकार हो गए। इस वजह से मैच रोकना पड़ा।
WI vs IND 2nd ODI: शिखर धवन हुए घातक बाउंसर का शिकार
कुछ ऐसा हुआ कि भारतीय पारी के 11वें ओवर के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने धवन को खतरनाक बाउंसर फेंका। धवन आगे बढ़कर इस गेंद को खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद अतिरिक्त उछाल की वजह से ऊपर आ गई और गेंद उनके हेलमेट के पिछले हिस्से में जा लगी।
Shikhar Dhawan Just Got Hit By A Bouncer By Shepherd #INDvWI #IndianCricketTeam pic.twitter.com/MDxEP8azDi
— Cricket With Shreyas (@CricketT4India) July 24, 2022
तेज बाउंसर सिर में लगने से शिखर को चक्कर आ गए। गेंद की गति इतनी तेज थी कि गब्बर का हेलमेट भी टूट गया। हालांकि कुछ समय बाद धवन पूरी तरह फिट नजर आए। शुक्र इस बात का रहा कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और धवन अगली गेंद खेलने के लिए तैयार थे। लेकिन इस दर्दनाक घटना की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
WI vs IND 2nd ODI: अगली गेंद पर शिखर हुए Out
शेफर्ड की बाउंसर से धवन घबरा गए। अगली गेंद शेफर्ड ने शॉर्ट गेंद फेंकी। धवन ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर एक अपर कट अच्छा खेला, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई अच्छा संपर्क नहीं हुआ और काइल मेयर्स ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका।
Big loss! @SDhawan25 caught by #KyleMayers at the third man.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉 https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/iWi5D3nBlY
पहले वनडे में अपने बल्ले से 97 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन दूसरे वनडे (WI vs IND 2nd ODI) में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला। दो विकेट की जीत ने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं एकदिवसीय श्रृंखला जीत दर्ज करने में मदद की, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 एकदिवसीय सीरीज जीत कर पाकिस्तान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।