भारत रविवार यानी 24 जुलाई को दूसरे वनडे (WI vs IND) में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। भले ही पहले मुकाबले में विंडीज़ टीम ने भारत को बराबर टक्कर दी, लेकिन मेजबान टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय गेंदबाजों ने भारत को पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के पास काफी सकारात्मक चीजें थीं और वह दूसरे वनडे में मजबूत वापसी की उम्मीद कर रही होगी। आइए जानते हैं दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है.....
WI vs IND: भारत के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
अगर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (WI vs IND) की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो टीम के कप्तान शिखर धवन भारत के लिए पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाते हुए 97 रन की पारी खेली।
हालांकि वह 3 रन से शतक जड़ने से चूक गए थे। वहीं, शुभमन गिल को शिखर के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। दोनों ने पिछले मुकाबले में टीम के लिए शतकीय साझेदारी निभाई थी। गिल को पहले मुकाबले में निकोलस पूरन ने 64 रनों पर रन आउट किया था। ऐसे प्रदर्शन के बाद दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
WI vs IND: कैरेबियन टीम के लिए ये खिलाड़ी आ सकते हैं ओपनिंग करते हुए नजर
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले वनडे मैच में मेजबान टीम की ओर से शमर ब्रूक्स और काइल मायर्स को ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है। पिछले मुकाबले में ओपनिंग के लिए शाई हॉप और काइल मायर्स की जोड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए आई थी, लेकिन शाई टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिलवा पाए थे।
वे महज 7 रन की पारी खेल कर आउट हो गए थे। ऐसे में टीम के कप्तान पूरन ब्रूक्स को हॉप की जगह भेजना चाहेंगे। उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारी खेली थी। वहीं काइल टीम के लिए 75 रन के साथ हाई स्कोरर रहे थे। दोनों के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद है कि इनकी जोड़ी मैदान पर तहलका मचाएगी और टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाएगी।