WI vs IND: अक्षर पटेल की करिश्माई पारी ने विंडीज को किया पस्त, भारत ने 2 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
Published - 24 Jul 2022, 10:46 PM

Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला गया था। मुकाबले की शुरुआत से पहले मेजबान टीम विंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
जहां उनकी टीम ने संयुक्त रूप से धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 311 रन बना डाले थे। लिहाजा टीम इंडिया को 312 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने 2 गेंद और 2 विकेट शेष रहते हैरतअंगेज अंदाज में जीत हासिल की है।
निकोलस पूरन और शाई होप के बूते WI ने बनाए 311 रन
WI vs IND दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई वेस्टइंडीज टीम ने एक संभली हुई शुरुआत की थी। शाई होप और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इस मौके पर विंडीज को पहला झटका मेयर्स के रूप में लगा। शमार ब्रुक्स ने भी होप के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन उनके बाद ब्रेंडन किंग शून्य पर आउट हो गए। महज 130 के स्कोर पर कैरिबियाई टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे।
इस मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर टिके हुए सलामी बल्लेबाज शाई होप को अपने कप्तान निकोलस पूरन का साथ मिला। दोनों दिग्गजों ने मोर्चा संभालते हुए 117 रनों की साझेदारी कर विंडीज टीम को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। जिसमें से पूरन ने 74 रनों का योगदान दिया और होप ने शतक जड़कर 115 रन बनाए। जिसके बूते कैरिबियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का आंकड़ा हासिल किया।
WI vs IND: 79 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम इंडिया ने गंवाए 3 विकेट
312 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया पर शुरू से ही मेजबान टीम के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा हुआ था। खासकर शिखर धवन को एक बड़ा शॉट लगाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया गया। आलम से रहा कि भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में बेहद धीमी गति से रन बनाए और 11वें ओवर में अपने कप्तान के रूप में पहला विकेट गंवा दिया।
इसके बाद क्रीज पर अपनी आंखे जमा चुके शुभमन गिल 43 रनों की अच्छी पारी खेलने के बाद उसे बड़ा आकार देने में कामयाब नहीं हुए और सूर्यकुमार यादव भी महज 9 रन का योगदान देकर आउट हुए। सिर्फ 79 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे।
संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की कराई वापसी
79 रन के संयुक्त स्कोर पर अपने 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को गंवाने के बाद टीम इंडिया मुकाबले में लगातार पिछड़ती चली जा रही थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर(63) और संजू सैमसन ने मोर्चा संभालते हुए विंडीज के गेंदबाजों पर पलटवार करना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। जिसके कारण टीम इंडिया को मैच में आने का मौका मिला। लेकिन मैच में एक और ट्विस्ट आया जब संजू सैमसन(54) अर्धशतक जमाने के बाद दुर्भाग्यवश रनआउट हो गए, इस समय टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना डाले थे।
अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत
अब लक्ष्य के करीब पहुंचने का जिम्मा दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के कंधों पर आ गया। दीपक हुड्डा(33) ने भी उनका साथ देने की कोशिश की। लेकिन वे भी स्पिन गेंदबाज अकील होसेन का शिकार हो गए। लेकिन अंत में अक्षर ने रौद्र रूप अपनाते हुए विंडीज के गेंदबाजों पर प्रहार करना शुरू कर दिया, उन्होंने 35 गेंदों में 64 रन बनाए जिसने टीम इंडिया को 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
Tagged:
WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND 2nd ODI 2022 WI vs IND 2nd ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND ODI Series 2022