'Congratulations' आवेश खान के डेब्यू पर जश्न मनाते नहीं थक रहे फैंस, जमकर दे रहे हैं बधाई

Published - 24 Jul 2022, 01:23 PM

WI vs IND 2nd ODI

रविवार यानि 24 जुलाई को दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत और वेस्टइंडीज एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं। WI vs IND 2nd ODI त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन करेंगे क्योंकि टीम में रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं, शिखर की कप्तानी में आईपीएल 2022 के स्टार आवेश खान अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसके लिए फैंस ने उन्हें खूब सारी बधाईयां दी हैं।

WI vs IND 2nd ODI: आवेश खान को मिल वनडे में डेब्यू करने का मौका

WI vs IND 2nd ODI

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते शुक्रवार को खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को तीन रनों से मात दी थी। इस हार के बाद अब मेजबान टीम दूसरा मुकाबला जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।

वहीं, मेहमान टीम के कप्तान शिखर धवन ने दूसरे मैच में भी जीत हासिल करने के लिए अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव किया। उन्होंने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे मुकाबले में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। ये आवेश का वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच है। ऐसे में फैंस आवेश को उनके डेब्यू मैच के लिए खूब सारी बधाईयां दी हैं।

WI vs IND 2nd ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई हॉप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान।

WI vs IND 2nd ODI: आवेश को फैंस ने दी खूब सारी बधाई

Tagged:

team india WI vs IND 2nd ODI 2022 WI vs IND 2nd ODI
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर