IND vs WI: मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले आई बुरी खबर, रद्द हुआ भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा वनडे मुकाबला!

Published - 29 Jul 2023, 11:45 AM

wi vs ind 2nd barbados odi may be suspended due to heavy rain

WI vs IND: 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया 29 जुलाई को बारबडोस में होने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त करने का इरादा रखती थी लेकिन उसके इरादे पर पानी फिर सकता है. बारबडोस से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला दूसरा मैच रद्द हो सकता है. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं.

WI vs IND: दूसरे वनडे के रद्द होने की ये है वजह

WI vs IND
WI vs IND

खेल पत्रकार विमल कुमार के मुताबिक, बारबडोस में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से पिच गिली हो गई है और फिल्ड भी पानी से भर गया है. ऐसे में अगर बारिश मैच शुरु होने से पहले छूट भी जाती है तो भी मैच को रद्द किया जा सकता है क्योंकि आउट फिल्ड खेलने लायक नहीं रह जाएगी. ये खबर टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है.

WI vs IND: पहले वनडे में गेंदबाजों ने बिखेरी चमक

WI vs IND

27 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की चमक बिखेरी थी. जडेजा ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 23 ओवर में सिर्फ 114 के स्कोर पर समेट दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था.

WI vs IND: वेस्टइंडीज के पास मौका

WI vs IND
WI vs IND

वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज के बाद पहले वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए वनडे सीरीज में भी उसकी हार तय मानी जा रही है लेकिन अगर दूसरा वनडे बारिश में धुल जाता है तो फिर तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के पास सीरीज में वापसी का मौका रहेगा. अगर वेस्टइंडीज किसी भी तरह तीसरा मैच जीतने कामयाब रहती है तो वो सीरीज को बराबर कर सकती है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 140 मैच खेले गए हैं जिसमें 71 मैच भारत ने जबकि 63 मैच वेस्टइंडीज ने जीता है. 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सेमीफाइनल में चेन्नई को रौंदकर पोलार्ड ने स्टेडियम में उड़ाया विरोधियों का मजाक, नाच-नाच कर येलो जर्सी वालों को जमकर चिढ़ाया

Tagged:

Rohit Sharma WI vs IND Shai Hope