WI vs IND: 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया 29 जुलाई को बारबडोस में होने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त करने का इरादा रखती थी लेकिन उसके इरादे पर पानी फिर सकता है. बारबडोस से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला दूसरा मैच रद्द हो सकता है. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं.
WI vs IND: दूसरे वनडे के रद्द होने की ये है वजह
खेल पत्रकार विमल कुमार के मुताबिक, बारबडोस में भारी बारिश हो रही है जिस वजह से पिच गिली हो गई है और फिल्ड भी पानी से भर गया है. ऐसे में अगर बारिश मैच शुरु होने से पहले छूट भी जाती है तो भी मैच को रद्द किया जा सकता है क्योंकि आउट फिल्ड खेलने लायक नहीं रह जाएगी. ये खबर टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है.
It's raining heavily in barbados.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2023pic.twitter.com/lluHOJ0Fuj
WI vs IND: पहले वनडे में गेंदबाजों ने बिखेरी चमक
27 जुलाई को खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की चमक बिखेरी थी. जडेजा ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 23 ओवर में सिर्फ 114 के स्कोर पर समेट दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था.
WI vs IND: वेस्टइंडीज के पास मौका
वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज के बाद पहले वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए वनडे सीरीज में भी उसकी हार तय मानी जा रही है लेकिन अगर दूसरा वनडे बारिश में धुल जाता है तो फिर तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के पास सीरीज में वापसी का मौका रहेगा. अगर वेस्टइंडीज किसी भी तरह तीसरा मैच जीतने कामयाब रहती है तो वो सीरीज को बराबर कर सकती है. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 140 मैच खेले गए हैं जिसमें 71 मैच भारत ने जबकि 63 मैच वेस्टइंडीज ने जीता है. 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.