WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबोडास के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले बुरी खबर सामने आ रही है किय मैच बारिश की भेट चढ़ सकता है. आइये इस मैच से पहले जानते हैं कि शनिवार को पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?
WI vs IND: बारिश बन सकती है विलेन
शनिवार (29 जुलाई) कोकेंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेल दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. इस मैच को लेकर फैंस काफी परेशान है कि कहीं बारिश इस मुकाबले का मचा किरकिरा तो नहीं कर देगी. हालांकि मौसम किसी हाथ की बात तो नहीं होता केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दूसरे ODI में बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है. क्योंकि 29 जुलाई मैदान घने बादल छाए रहेंगे. जबकि 50 फिसदी बारिश होने की संभवनाएं भी जताई जा रही है. जबति अधिकतम तापमान 31 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवाए 27 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
WI vs IND 2nd ODI : पिच रिपोर्ट
मौसम के बाद पिच के मिजाज की बात करें तो केंसिंग्टन ओवल का मैदान बल्लेबाज और गेंदबाज के दोनों के लिए अनुकूल माना जाता है. इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान सहायता मिलती है.
सतह की धीमी प्रकृति के कारण स्पिनर काम आ सकते हैं. पहले मुकाबले में इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला था. क्योंकि कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लेने में सफल रहे थे.
जबकि तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 229 है. यहां खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सात मौकों पर विजयी हुई है. पिछले मैच में न्यूजीलैंड 302 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा करती नजर आई थी
यह भी पढ़े: एशियन गेम्स 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, 5 अक्टूबर को भारत खेलेगा पहला मैच