WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st ODI) के बीच 3 वनडे मैचों कीसीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वेस्टइंडीज ये निमंत्रण स्वीकार करते हुए 114 रनों पर ढेर हो गई. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने यह मुकाबला 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से जीत लिया.
WI vs IND: भारत ने पहले ODI में वेस्टइंडीज को हराया
वेस्टइंडीज ने पहले ODI मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन और शुभमन गिल आए, गिल 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली के स्थान पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी करने के लिए आए.
जिन्होंने टीम इंडिया को पारी को संभालते हुए 19 रनों की पारी. जबकि ईशान किशन ने 52 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि रवींद्र जडेजा 16 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ताश के पत्तों की तरह बिखरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों साधारण प्रदर्शन किया. पारी की शुरुआत करने आए. ब्रैंडन मैकुलम 17 और काइल मेयर्स 2 रन बनाकर सस्ते में आउट गए. सलामी बल्लेबाजों के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह से निराश किया.
एलिक अथानाज़े 22 और शेमरॉन हिटमायर 11 की पारी खेली. इनके अलावा रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान दूसरे छोक पिच पर टिके रहे. उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला. हालांकि अत साई होप भी 43 रन चाइना मैन कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए.
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला. लंबे समय से बाहर चल रहे कुलदीप यादव ने मौका मिलते ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के धागे खोल दिए. कुलदीप ने 3 ओवरों में किफायती गेंदबाजी 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि रवींद्र जडेजा ने 6 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए, इनके अलावा मुकेश कुमार, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के चेले के OUT होते ही विराट कोहली ने उड़ाया मजाक, अश्लील इशारे कर भेजा पवेलियन, VIDEO हुआ वायरल