बड़ी खबर: भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट हुआ रद्दा! सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published - 10 Jul 2023, 04:08 PM

wi vs ind 1st test match cancel due to heavy rain

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच डोमिनिका में विंडसर पार्क (Windsor Park, Roseau, Dominica) पर खेला जाएगा. जहां से बुरी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ झटका लग सकता है. डोमिनिका में खेले जाने वाले पहला टेस्ट बारिश की भेट चढ़ सकता है.

WI vs IND: पहले टेस्ट पर रहेगा बारिश का साया

WI vs IND test match weather Report

पहले दिन:- भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. क्योंकि डोमिनिका में विंडसर पार्क (Windsor Park, Roseau, Dominica) पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 जुलाई यानी बुधवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 29 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 50 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 68 प्रतिशत रहेगी.

दूसरे दिन:- 13 जुलाई यानी गुरूवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.

तीसरे दिन:- 14 जुलाई यानी शुक्रवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.

चौथे दिन:- 15 जुलाई यानी शनिवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 75 प्रतिशत होगी.

पांचवें दिन:- 16 जुलाई यानी रविवार को को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 40 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.

WI vs IND: दोनों टीमों का स्क्वाड़ कुछ इस प्रकार है

WI vs IND

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन 2 खिलाड़ियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हुए रोहित विराट, तुरंत करेंगे संन्यास का ऐलान

Tagged:

Weather report WI vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.