WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st Test) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच डोमिनिका में विंडसर पार्क (Windsor Park, Roseau, Dominica) पर खेला जाएगा. जहां से बुरी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमियों को बड़ झटका लग सकता है. डोमिनिका में खेले जाने वाले पहला टेस्ट बारिश की भेट चढ़ सकता है.
WI vs IND: पहले टेस्ट पर रहेगा बारिश का साया
पहले दिन:- भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. क्योंकि डोमिनिका में विंडसर पार्क (Windsor Park, Roseau, Dominica) पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 जुलाई यानी बुधवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 29 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 50 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 68 प्रतिशत रहेगी.
दूसरे दिन:- 13 जुलाई यानी गुरूवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.
तीसरे दिन:- 14 जुलाई यानी शुक्रवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 31 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.
चौथे दिन:- 15 जुलाई यानी शनिवार को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 20 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 75 प्रतिशत होगी.
पांचवें दिन:- 16 जुलाई यानी रविवार को को यहां बारिश के कारण यह मैच बाधित हो सकता है. यहां का से तापमान अधिकतम 36 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस मैच के दौरान बारिश संभानवना 40 फीसद बताई जा रही है, वहीं हवा 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत रहेगी.
WI vs IND: दोनों टीमों का स्क्वाड़ कुछ इस प्रकार है
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन 2 खिलाड़ियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हुए रोहित विराट, तुरंत करेंगे संन्यास का ऐलान