भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज संपन्न हो चुकी है और 29 जुलाई से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार को ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर टिकी हैं.
वहीं एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान निकोलस पूर की टीम वापसी के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. वहीं रोहित शर्मा की वापसी के साथ भारतीय टीम और मजबूत होने वाली है. ऐसे में पहले टी20 (WI vs IND) मैच में मुकाबला टक्कर का होगा. हालांकि मैच के आगाज से पहले एक नजर डालते हैं इससे जुड़ी हर एक जानकारी पर...
भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ जीत के लय को रखना चाहेगी बरकरार
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच होने वाली टी20 सीरीज रोहित शर्मा का कप्तानी में खेली जाएगी. इसके लिए पूरी टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है. ऐसे में जाहिर तौर पर अब टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. अभी तक हिटमैन की कप्तानी में भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. भले ही मेजबान के खिलाफ केएल राहुल टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पास विकल्प की कमी नहीं है जो इस समय शानदार फॉर्म में है.
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की यही कोशिश होगी कि वो धवन के की कप्तानी में वनडे सीरीज में मिली 3-0 से जीत की लय को बरकरार रखते हुए टी20 सीरीज (WI vs IND) को भी अपने नाम करें. पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या, पंत, कार्तिक और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है, जो विंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी और भुवनेश्वर कुमार पर टीम इंडिया की गेंदबाजी की खास कमान होगी. किसी भी तरह भारत पहले में खाता खोलकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.
3-0 से ODI सीरीज में मिली हार के बाद पलटवार करना चाहेगी मेजबान टीम
भारत (WI vs IND) के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 से शिकस्त के बाद निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज पलटवार करने से बिल्कुल नहीं चूकेगी. इस हार का बदला टी20 सीरीज में लेने की मेजबान टीम पूरी कोशिश करेगी. खास बात ये है कि विंडीज टीम में हिटिंग बल्लेबाजों कमी नहीं है, जो टी20 के लिहाज से पूरी दुनिया में अलग-अलग कारनामों के लिए मशहूर हैं. इनमें बड़े-बड़े शॉट लगाने की काबिलियत है.
वेस्टइंडीज टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों में भी गेम पलटने की काबिलियत है, जो कभी भी अकेले की बदौलत मैच जिता सकते हैं. ऐसे में इन्हें किसी भी परिस्थिति में कम नहीं आंका जा सकता है. अगर जीत हासिल करनी है तो दोनों ही टीमों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
IND vs WI के बीच होने वाले पहले T20 मैच में कैसा होगा मौसम का हाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. शिखर धवन की कप्तानी में 3-0 से वनडे सीरीज में जीत देखने के बाद भारतीय फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में क्या रोहित शर्मा दर्शकों की इस उम्मीद पर खरे उतर सकेंगे ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि आखिरी मैच में बारिश ने काफी ज्यादा खलल डाला था. इसलिए मुकाबले के आगाज से पहले फैंस मौसम के बारे में जरूर जानना चाहेंगे.
दरअसल शुक्रवार को विंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच में बारिश विलेन की भूमिका निभा सकती है. 29 जुलाई को यहां का तापमान 32 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं ह्यूमिडिटी 67 प्रतिशत होगी. जबकि ह्यूमिडिटी 64 प्रतिशत होगी और बारिश की संभावना 30 प्रतिशत है. यानी कि मुकाबले का मिजाज एक बार फिर किरकिरा होने वाला है. उम्मीद है कि बारिश से मैच में ज्यादा खलल नहीं पड़ेगी. लेकिन, इसकी वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मौसम खराब होने की पूरी आशंका है.
WI vs IND: पिच पर किसका पलड़ा रहेगा भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले के आगाज से पहले बात करें त्रिनिदाद एंड टोबैगो में बने ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara Cricket Stadium) के पिच की तो ये इस फॉर्मेट के खेल के लिए काफी अनुकूल है. आपने पहले भी इस पिच पर कैरेबियन प्रीमियर लीग में कुछ अच्छे स्कोरिंग मैच देखे होंगे.
यहां का उच्चतम स्कोर 185 रन है जो त्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम दर्ज है. जहां तक अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात है तो यह पिच उसके लिए काफी नई है. लेकिन, यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा से ज्यादा होती है.
WI vs IND के बीच हुए T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को होने वाले टी20 मुकाबले से पहले बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो अब तक दोनों का आमना-सामना कुल 20 टी20 मैचों में हुआ है. जिसमें से टीम इंडिया ने 13 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है. वहीं वेस्टइंडीज के हाथ सिर्फ 6 मुकाबलों में जीत लगी है.
वहीं 13 मैचों में मेजबान टीम को भारत (WI vs IND) के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी है. जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा. इनमें से भारत ने अपनी घर में 8 टी20 मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं वेस्टइंडीज को सिर्फ 2 मैच में जीत नसीब हुई है.
ऑलओवर रिकॉर्ड में तो भारत वेस्टइंडीज से कई कदम आगे चल रहा है. लेकिन, अपनी सरजमीं पर कैरेबियन टीम कभी भी गेम पलट सकती है. निकोलस पूरन की कप्तानी में वनडे सीरीज में मिली हार का बदला विंडीज टीम जरूर लेना चाहेगी. लेकिन, ये इतना आसान होने वाला नहीं है.
WI vs IND के बीच होने वाले पहले मैच T20 को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 मैच को आप कब-कहां और कैसे देख सकेंगे इसको लेकर आपके मन में कई सारे सवाल चल रहे होंगे. लेकिन, हम आपको बता दें कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी. वहीं ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जो डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code एप पर आप आराम से देख सकते हैं.
पहले T20 मैच में ऐसी हो सकती है IND vs WI की प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: शाई होप, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.