WI vs IND: शिखर धवन के साथ ये युवा खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, यहां देखें दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs WI 2022

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज टीम की कमान इस दौरान निकोलस पूरन के हाथों में होगी. भारत की तरफ से शिखर धवन, टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मुकाबले में टक्कर देखने को मिल सकती है. जैसा कि पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन कह चुके हैं. चलिए इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों की सलामी जोड़ी के बारे में जान लेते हैं जो पहले मैच में पारी शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं?

WI vs IND: शिखर धवन और ईशान किशन

WI vs IND 2022 Dhawan and Ishan

टीम इंडिया की तरफ से पहले मुकाबले में कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन (Shikhar Dhawan and Ishan Kishan) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 31 रन बनाने के बाद शिखर धवन आखिरी दो मुकाबलों में भले ही लय में ना दिखाई दिए हो, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम गब्बर को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. अगर एक बार धवन का बल्ला चल गया तो, उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक पाना विरोधी टीम के लिए मुश्किल हो जाता है.

पिछले काफी दिनों से ये सवाल चारों ओर गूंज रहा है कि आखिर धवन के साथ ODI सीरीज में ओपनिंग कौन करेगा? ऐसे में वह दूसरा ओपनर कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हो सकते हैं. ईशान पॉवर प्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. जिसकी वजह से स्कोर बोर्ड अधिक रन देखने को मिल सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पहला मैच खेलने के बाद ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया था. अगर उन्हें इस सीरीज में धवन के साथ ओपिनिंग करने का मौका मिलता है तो, ईशान किशन इस मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे.

WI vs IND: शमर ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग

WI vs IND 1st ODI 2022 Shamarh Brook and Brandon King

मेजबान टीम यानि वेस्टइंडीज की तरफ शमर ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग (Shamarh Brook and Brandon King) को पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. ब्रेंडन किंग बीते कुछ समय से विंडीज टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उन्हें एक बार फिर भारत के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी. जो भारत के लिए भी बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं.

ब्रेंडन किंग के साथ शमर ब्रूक्स नजर आ सकते हैं. शमर ब्रूक्स भी काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं, पारी की शुरूआत करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाब बना सकते हैं, क्योंकि ब्रूक्स पिच पर टिककर खेलते हैं. जिसके चलते ब्रेंडन किंग के साथ बड़ी साझेदारी देखने को मिल सकती है.

भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने शमर ब्रूक्स की काफी तारीफ की थी. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को इन दोनों खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा. नहीं तो ब्रेंडन किंग और शमर ब्रूक्स की जोड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है.

team india WI vs IND 1st ODI 2022