WI vs IND: मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर ने विंडीज से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 3 रनों से जीता मैच, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त
Published - 22 Jul 2022, 09:52 PM

Table of Contents
WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। दोनों ही टीमों के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली, मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था।
जिसके तहत टीम इंडिया ने 308 रन बनाए, लिहाजा विंडीज टीम को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में कैरिबियाई टीम ने आखिरी गेंद तक मैच जीतने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन अंत में 305 रन बना कर उन्हें 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया ने धाकड़ बल्लेबाजी कर बनाए 308 रन
WI vs IND मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया के लिए शिखर धवन(97) और शुभमन गिल(64)की नई सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। एक लंबे अरसे के बाद शुभमन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरते हुए अपने कप्तान शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।
गिल और धवन की जोड़ी ने पहले पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल करते हुए तेज गति से रन बटोरे। टीम इंडिया को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए श्रेयस अय्यर ने भी धवन के साथ साझेदारी बनाना शुरू किया। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस के साथ 94 रन जोड़ने के बाद शिखर धवन 97 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।
अंत में लोअर ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज लंबी पार्टनरशिप करने में कामयाब नहीं हुए। सूर्यकुमार यादव(13), संजू सैमसन(12), दीपक हुड्डा(27) और अक्षर पटेल(21) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। ऐसे में भारतीय टीम अपने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना पाई।
WI vs IND: काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने भारत पर किया पालटवार
309 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई, महज 16 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम ने अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज शाई होप(7) का विकेट गंवा दिया था। इस मुश्किल परिस्थति में सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने मिलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
दोनों ही बल्लेबाजों ने शुरुआत में संभालकर बल्लेबाजी करने के बाद क्रीज पर आंख जमते ही तेजी से रन बटोरना शुरू किया। काइल मेयर्स(75) और शमार ब्रुक्स(46) के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई, जिसने विंडीज टीम को लगातार रनचेज में बनाया हुआ था। लेकिन शार्दूल ठाकुर ने मिडल ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया, जिसके बाद मैच का पलड़ा भारत की ओर झुकने लगा।
मिडल ओवर्स में टीम इंडिया ने की वापसी, 3 रनों से जीता मैच
काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स के बैक टू बैक विकेट गिरने के बाद एक बार फिर वेस्टइंडीज टीम बैकफुट पर आ गई थी। जिससे उबारने के लिए ब्रेंडन किंग(54) और कप्तान निकोलस पूरन(25) ने हर मुमकिन कोशिश की। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी करते हुए रनचेज को अपने काबू में करने का प्रयास किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
189 के संयुक्त स्कोर पर विंडीज टीम ने चौथे विकेट के रूप में अपने कप्तान का विकेट गंवाया, रोवमन पॉवेल भी बिना कुछ कमाल किए आउट हुए। इस बीच ब्रेंडन किंग ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की जुझारू पारी खेली। लेकिन ये उनकी टीम को जीत की दहलीज पार कराने के लिए काफी नहीं थी।
अंत में कैरिबियाई टीम की ओर से रोमारियो शेफर्ड(39) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में 15 रनों का बचाव करते हुए सिर्फ 11 रन दिए। जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया ने मुकाबले को 3 रनों से जीता और WI vs IND सीरीज पर 1-0 की बढ़त भी हासिल की।
Tagged:
WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND 1st ODI 2022 WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND 1st ODI