रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने भारत के लिए किया डेब्यू, देखिए दोनों प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने भारत के लिए किया डेब्यू

दो मैच की टेस्ट सीरीज़ के बाद भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) से सामना तीन मुक़ाबलो की एकदिवसीय श्रृंखला में होने जा रहा है। 27 जुलाई को इस सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा। बारबाडोस के मैदान पर दोनों टीम के बीच भिड़ंत होगी। अब से कुछ ही देर में इस मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन उससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि भारत के पक्ष में गिरा। टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

WI vs IND: वनडे सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका

Mohmmed Siraj

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहला मुकाबला खेला जाना है। लेकिन मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीम के कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछला तो वो भारत के पक्ष में गिरा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज (WI vs IND) अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज शानदार जीत के साथ करना चाहेंगे। हालांकि, उससे पहले पूरी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है। ऐसे में उनकी जगह मुकेश कुमार को पदार्पण करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

WI vs IND: पहले वनडे के लिए दोनों टीम की प्लेइंग-XI

WI vs IND

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज़: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Rohit Sharma indian cricket team Mohammed Siraj WI vs IND 2023