WI vs IND: अगर नहीं होते Team India के खेमे में ये 3 खिलाड़ी, तो गंवा बैठती पहला T20 मुकाबला

Published - 29 Jul 2022, 07:37 PM

WI vs IND

वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। 29 जुलाई को पहले मैच (WI vs IND) में टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पहले बलेबाज़ी (WI vs IND) करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा सभी बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा। रोहित और डीके के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज 24 रन से ज्यादा रन नहीं बना सके। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम ने विंडीज़ (WI vs IND) को 191 रन का टारगेट दिया। मेहमान टीम भले ही बल्ले से फ्लॉप रही, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सभी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

टीम के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को अपनी कसी हुई गेंदबाजी से दिए लक्ष्य का पीछा करने से रोक दिया और टीम को 68 से हार का सामना करना पड़ा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इंडिया (WI vs IND) की जीत में अहम योगदान रहा...

WI vs IND T20: इन 3 खिलाड़ियों की मदद से भारत ने जीत मुकाबला

रोहित शर्मा

Rohit Sharma WI vs IND 1st T20

टीम इंडिया (WI vs IND) की जीत में अहम योगदान रोहित शर्मा का रहा। रोहित शर्मा के जोड़ीदार सूर्यकुमार यादव भले ही टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन रोहित ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने के लिए बेहतरीन पारी खेली। रोहित मैच में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिसने अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली हो। पूरे मुकाबले में एक ही अर्धशतक देखने को मिला और वो भी रोहित के बल्ले से।

रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर में 64 रन योगदान दिया। टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान ने 44 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से ये स्कोर हासिल किया। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 145.45 का रहा। हालांकि रोहित अपने पारी को और आगे तक ना ले जा सके और जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। रोहित को होल्डर ने शिमरोन हेटमायर के हाथों आउट करवाया।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ऐसे दूसरे खिलाड़ी और बल्लेबाज रहें जिन्होंने टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच जितवाने के लिए अपना रौद्र रूप दिखाया। दिनेश की शानदार पारी देखकर मेजबान टीम के होश ही उड़ गए। दिनेश ने मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजराना पेश करते हुए ये सबको ये बताया कि आखिर क्यों उनकी टीम इंडिया में तीन साल बाद एक बार फिर वापसी हुई।

आईपीएल 2022 से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे डीके के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंदों में 41 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली। उन्होंने 215.79 के स्ट्राइक रेट से अपने ये पारी खेली। इस दौरान दिनेश के बल्ले से चार चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। हालांकि वह डीके महज 9 रनों से अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने से चूक गए। लेकिन उन्हें अपनी इस पारी का इनाम भी मिला। मैच खत्म होने के बाद दिनेश को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin

रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गई, तो उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि ये मुकाबला विंडीज़ टीम के हक में ही जाएगा। लेकिन अश्विन ने इन अटकलों को गलत साबित किया और टीम को मैच जीतने में मदद की। अश्विन ने मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर के दमदार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अश्विन ने टीम के कप्तान निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर का विकेट अपने नाम किया। अश्विन ने पूरन की पारी का अंत 18 पर किया, जबकि हेटमायर को 14 रनों पर आउट किया। अश्विन ने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन खर्च किए। 22 रन देते हुए गेंदबाज ने 5.50 की इकानॉमी से टीम इंडिया के लिए दो विकेट चटकाए। अश्विन के इस प्रदर्शन की फैंस ने भी खूब तारीफ की।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Ravichandran Ashwin Dinesh Karthik
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर