WI vs IND: पहले ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI, इस रणनीति के साथ उतर सकते हैं शिखर धवन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND

टीम इंडिया वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ सीमित ओवरों के दौरे के लिए कैरेबिया पहुंच चुकी है। मेन इन ब्लू को तीन वनडे और पांच टी20I मैच खेलने हैं। वहीं वनडे सीरीज (WI vs IND) का आगाज शुक्रवार को होगा।

50 ओवर का पहला मैच 22 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। आइए जानते हैं कि पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी....

WI vs IND: ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

WI vs IND

टीम के कप्तान शिखर धवन भारत के लिए पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेंगे. यह दूसरी बार होगा जब शिखर धवन टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे होंगे क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के दौरान एकदिवसीय और टी 20 आई में टीम का नेतृत्व किया था। धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की।

दोनों ने द ओवल में अपनी छठी 100 से अधिक की साझेदारी की। शुभमन गिल को शिखर के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, गिल ने वनडे प्रारूप में अपनी क्षमता को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।

WI vs IND: मध्यक्रम में ये बल्लेबाज आ अकते हैं नजर

WI vs IND

शिखर धवन के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर का विकल्प है। ईशान किशन टीम के लिए विकेटकीपर भी हो सकते हैं। अगर शिखर शिखर से ओपनिंग नहीं करवाते हैं, तो संभावनाएं हैं कि ईशान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। ईशान के बाद शिखर सूर्यकुमार यादव को भेज सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव इस समय शानदार फॉर्म में नजर चल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ा था। श्रेयस अय्यर भी भारत के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं । वहीं दीपक हुड्डा का प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। दीपक शिखर के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं। दीपक भारत के लिए बतौर फिनिशर खेल सकते हैं।

WI vs IND: इन गेंदबाजों पर कप्तान जता सकते हैं भरोसा

WI vs IND

गेंदबाजी के लिए शिखर धवन रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर भरोसा जता सकते हैं। राहुल जडेजा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह अपनी रफ्तारभरी गेंदों से कैरेबियन बल्लेबाजों को धूल चटाने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में पेसर यूनिट का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वहीं, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने की कोशिश करेंगे। रवींद्र जडेजा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं।

WI vs IND: पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

WI vs IND

शिखर धवन (सी), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा (वीसी), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराजी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

WI vs IND Latest News WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series 2022 WI vs IND 2022