WI vs BAN: बांग्लादेश ने तो रच दिया जीरो पर OUT होने का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये शर्मनाक कारनामा
Published - 17 Jun 2022, 09:13 AM

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश के बल्लेबाज वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह तितर-बितर हो गए. जबकि बांग्लादेश के बैटिंग ऑर्डर को तगड़ा माना जा रहा था. क्योंकि, उनके बल्लेबाज वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलियाई जैसे दिग्गज टीमों को टक्कर देते हुए नजर आते हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश में अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड़ दर्ज करा लिया.
WI vs BAN: बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी हुए 0 पर आउट
Bangladesh's six ducks are joint highest in a Test innings.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 16, 2022
1 ball duck by Mahmudul
2 ball duck by Nurul
3 ball duck by Khaled
4 ball duck by Mustafizur
5 ball duck by Najmul
6 ball duck by Mominul#BANvWI
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (WI vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम टेस्ट की पहली पारी में पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई. तमीम इकबाल और शाकिब उल हसन के बाद कोई बल्लेबाज दहाई का आकड़ा नहीं छू पाया. तमीम इकबाल (29) और शाकिब उल हसन (51) रनों की पारी खेली. तब जाकर बांग्लादेश की टीम 103 रन बना पाई.
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. बांग्लादेश के 6 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टेस्ट पारी में 6 बल्लेबाज 0 पर पहली बार आउट हुए. बता दें कि, एक टेस्ट पारी में सबसे ज्य़ादा खिलाडियों के 0 पर आउट होने का यह रिकॉर्ड है. यह अपने आप में एक शर्मनाक रिकॉर्ड है. जो अब बांग्लादेश की टीम के नाम दर्ज हो गया है.
WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में बनाई पकड़
बांग्लादेश देश की टीम पहली पारी में 103 रनों पर ढ़ेर हो गई थी. वहीं इस लक्ष्य के जबाव में वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं. वह बांग्लादेश के स्कोर से महज 8 रन दर है. बता दें कि, वेस्टइंडीज की तरफ से पहले टेस्ट में कप्तान Kraigg Brathwaite (46) और Nkrumah Bonne (12) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इस समय वेस्टइंडीज की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. अगर जल्द ही बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन नहीं भेजा तो बड़े स्कोर को डिफेंड करने के लिए तैयार रहना होगा. पहली पारी को देखते हुए तो नहीं लग रहा है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पहले टेस्ट में पकड़ बना लेंगे.