ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) के 23 वे मुकाबलें में आज डीफेन्डिंग चैंपियन वेस्ट-इंडीज ने बांग्लादेश (WI vs BAN) को एक रोमांचक मुकाबलें में 3 रन से हरा दिया. इसी के साथ वेस्ट-इंडीज ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. तो वही बांग्लादेश की यह लगातार तीसरी हार है. WI vs BAN मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट-इंडीज ने एक स्लो विकेट पर 142 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन वो 139 रनों तक ही पहुँच पायी, और मुकाबलें को 3 रनों से गवां बैठी.
टूर्नामेंट से बाहर हुई बांग्लादेश, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं बंगलादेशी खिलाड़ी
वेस्ट-इंडीज के खिलाफ मिली 3 रनों की हार बांग्लादेश की लगातार तीसरी हार हैं, जिसके बाद नॉक आउट राउंड में पहुंचने की उनकी उम्मीद भी पूरी तरह से ख़त्म हो गयी. यूएई की स्लो विकेट पर बांग्लादेश को भी खिताब के दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्होंने लगातार अपने तीनो मुकाबलें गवां दिए. इस तरह से नजदीकी हार झेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाडियों को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया.
तो वही आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके वेस्ट-इंडीज को पहली जीत दिलाने वाले धाकड़ आलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) की काफी तारीफ़ हुई. बल्लेबाजी के वक़्त मुश्किल में फस चुकी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) ने केवल 22 गेंदों पर 4 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 40 रन बनाकर मुश्किल से उबारा और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.
यहाँ देखे WI vs BAN मुकाबलें से जुड़े कुछ मजेदार ट्वीटस
#WIvBAN
— Shivani (@meme_ki_diwani) October 29, 2021
Liton Das🛐🛐 pic.twitter.com/TrwpEuBvCV
Current Bangladeshi player don’t deserve playing cricket. They're deserve playing with they're wife in the home! It's better for them. 😡#T20WorldCup #WIvBAN #Bangladesh #BangladeshCricket #BCB pic.twitter.com/4gLGkNosDO
— Abu Naser (@answapon) October 29, 2021
Pic 1 - Bangladesh on paper
— ComeOn Cricket 🏏🇮🇳 (@ComeOnCricket) October 29, 2021
Pic 2 - Bangladesh on field#WIvBAN pic.twitter.com/I1qLrKAs0K
Andre Russell's bowling skills aren't talked about enough, especially his terrific death bowling - proved it for KKR, proved it for West Indies. #WIvBAN #T20WorldCup pic.twitter.com/c6y0V5apCm
— sohom (@AwaaraHoon) October 29, 2021
https://twitter.com/AcademyChoker/status/1454050504519020545?s=20
https://twitter.com/pra_tea_k/status/1454084070640533511?s=20
https://twitter.com/im_Harshad15/status/1454085246425595906?s=20
https://twitter.com/Aatmanirbhar4/status/1454093183625752584?s=20
https://twitter.com/Fan_of_Hitman/status/1454084123102892035?s=20