"उसे विश्व कप टीम में जगह क्यों नहीं" टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने से नाराज हुए सुनील गावस्कर, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी-खोटी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसे विश्व कप टीम में जगह क्यों नहीं" टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने से नाराज हुए सुनील गावस्कर, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी-खोटी

Sunil Gavaskar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही विवाद भी शुरु हो गया है. टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है जिसका आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. अब इस खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आवाज उठाई है.

Sunil Gavaskar ने चयन समिति पर खड़े किए सवाल

  • विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन किया गया है. अर्शदीप और सिराज से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को जगह नहीं मिली है.
  • सुनील गावस्कर ने कहा कि आईपीएल में अर्शदीप और सिराज के मुकाबले नटराजन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है इसके बावजूद उन्हें आखिर क्यों जगह नहीं मिली.
  • नटराजन ने सिराज से तीन गुणा बेहतर प्रदर्शन किया है इसके बावजूद टीम से उन्हें क्यों बाहर रखा गया. सिराज न रोक पा रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं फिर वे टीम में क्यों हैं.
  • ऐसे सवालों से गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बीसीसीआई को मुश्किल में डाल दिया है.

प्रदर्शन पर नजर

  • मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन (T Natarajan) के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो आरसीबी के लिए खेल रहे सिराज ने 10 मैचों में 38 ओवर की गेंदबाजी की है और 9.26 की इकोनॉमी से 352 रन लुटाते हुए 8 विकेट लिए हैं.
  • पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे अर्शदीप सिंह ने 11 मैचों में 39.2 ओवर की गेंदबाजी में 10.07 की औसत से 396 लुटाते हुए 15 विकेट लिए हैं.
  • वहीं एसआरच की तरफ से खेल रहे टी नटराजन ने 8 मैचों में 32 ओवर की गेंदबाजी की है और 8.97 की इकोनॉमी से 287 रन देकर 15 विकेट लिए हैं.
  • आंकड़े और बेहतर इकोनॉमी के बावजूद विश्व कप टीम से बाहर रखे गए नटराजन के लिए गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आवाज उठाई है.

ये भी पढ़ें-  ‘अब क्रिकेट में मेरा मन नहीं लग रहा…’टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर शुभमन गिल के छलके आंसू, संन्यास का ले लिया फैसला

अंतराष्ट्रीय करियर पर नजर

  • टी नटराजन (T Natarajan) एक ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्हें सिर्फ एक बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था. इस सीरीज में ही तीनों फॉर्मेंट में उनका डेब्यू हुआ और प्रदर्शन भी अच्छा रहा था.
  • इंजरी की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था और तब से वे टीम में वापसी नहीं कर सके हैं या फिर उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया गया है.
  • जसप्रीत बुमराह की तरह डेथ ओवर में खतरनाक यॉर्कर डालते हुए बल्लेबाजों में दहशकत पैदा करने वाले नटराजन ने 4 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 7 और 55 आईपीएल मैचों में 63 विकेट लिए हैं.
  • अगर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली होती तो बुमराह के साथ उनकी जोड़ी किसी भी दूसरी टीम पर भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में सामने आई सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी कमजोरी, वेस्टइंडीज में खुल जाएगी पोल, 1-1 रन को पड़ेगा तरसना

bcci team india sunil gavaskar T. Natarajan T20 World Cup 2024