New Update
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम लीग स्टेज के मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाकर अपनी जगह को सुपर 8 में क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया ने लीग के अपने सभी मुकाबले अमेरिका में ही खेला. हालांकि अब भारतीय टीम को सुपर 8 के मुकाबले खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा करनी पड़ी.
लेकिन इस यात्रा में स्टार बल्लेबाज़ शुभमन (Shubman Gill) गिल शामिल नहीं थे. उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया है. खबरें थी कि गिल को खराब अनुशासन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सलामी बल्लेबाज़ के बाहर होने की वजह कुछ और ही है, जिसका खुलासा टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने किया है.
Shubman Gill पर खराब बर्ताव का लगा आरोप
- मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम जब अपने लगी के मुकाबले खेलने लिए अमेरिका में थी, तब गिल के उपर खराब बर्ताव का आरोप लगा था. गिल भारतीय टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले रहे थे.
- इसके अलावा वे टीम के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता रहे थे. उन्हें बस केवल अपने काम से मतलब था. कई बार वे भारतीय टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी शामिल नहीं हुए.
- इसके अलावा भारत-पाकिस्तान मैच में गिल स्टेडियम नहीं पहुंचे, जबकि उनके साथ चुने हुए रिजर्व खिलाड़ी टीम इंडिया का हौसला बुलंद करने मैदान पर पहुंचे थे.
- जिसके बाद कहा जा रहा था कि गिल को खराब अनुशासन की वजह से टीम में नहीं चुना गया था. लेकिन गिल को टीम से रिलीज़ करने की वजह अब खुद विक्रम राठौड़ ने बताई है.
इस वजह से बाहर हुए Shubman Gill
- भारतीय टीम सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
- इस मुकाबले से पहले भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे. उन्होंने इस दौरान गिल और आवेश खान के रिलीज होने पर कहा कि, “जब टीम का ऐलान हुआ था तब ये पहले से ही तय था कि भारतीय टीम में शामिल हुए 4 रिज़र्व खिलाड़ी में से 2 खिलाड़ी सुपर 8 के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा नहीं करेंगे.”
- कोच के बयान से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि गिल को खराब अनुशासन की वजह से नहीं निकाला गया है बल्कि ये पहले से ही मैनेजमेंट का निर्णय था.
- हालांकि सूत्रों की मानी तो गिल स्क्वॉड में अपने चयन ना होने से भी नाराज थे. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है.
इस वजह से नहीं बना पाए जगह
- आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को चुना गया है. लेकिन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल में इस सीज़न शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन किया.
- उन्होंने सीज़न में खेले गए 12 मैच में 38.73 की औसत के साथ 426 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक और 2 अर्धशतक निकले थे.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत