3 कारण क्यों सूर्यकुमार यादव को होना चाहिए भारतीय टीम का हिस्सा, क्या है उनमें सबसे अलग?

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के इस सीजन में हमें एक से बड़कर एक मुकाबला देखने को मिले हैं. जिसमें कुछ सुपर ओवर मुकाबलें भी शामिल है. तो आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां अनुभवी खिलाड़ी अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ बाटते हैं.
जिससे क्रिकेट जगत में युवा खिलाड़ियों को अपने बदलाव और क्रिकेट में मेहनत करने के लिए मौका मिला है और बहुत कुछ सीखने को भी. आईपीएल के इस सीजन भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर एक अलग छाप छोड़ी हैं.
जिसमें से एक नाम मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव का है जिन्होंने इस सीजन अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल होने का मौका नहीं मिला. तो आज इस लेख के जरिए हम आप को बताते है वो 3 कारण आखिर क्यों सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में शामिल होना चाहिए.
1. पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार कर रहे अच्छा प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पिछले कई साल से सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम की सफलता में उनकी भूमिका भी रही हैं. यही नहीं वो घरेलू स्तर पर मुंबई के लिए निरंतर रन बना रहे हैं और उनके अंदर जो स्किल और क्वालिटी है उससे वो उच्च स्तर पर खेलना डिजर्व करते हैं.
उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सेलेक्ट न किए जाने पर भारतीय टीम के हरभजन सिंह ने कहा कि बीसीसीआई को एक बार उनके रिकॉर्ड पर नजर डालनी चाहिए. जो शायद उनके सूर्यकुमार यादव को समझने में काफी मदद करेंगी.
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच और 93 लिस्ट ए मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 44 की औसत से 5326 रन बनाए. वहीं लिस्ट ए मैचों में 2447 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने अपने करियर में कुल 160 टी20 मैच में 17 अर्धशतक के साथ 3295 रन बनाए हैं.
2. आईपीएल के इस सीजन में सूर्यकुमार की अच्छी लय
यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी एक के लिए संकट मोचन के रूप में नज़र आ रहे हैं. मुंबई की टीम जब भी किसी मैच में फसी होती हैं. तब सूर्यकुमार उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की नईया को पार लगा देते हैं.
जिसका चलता-फिरता उदाहरण हमें बुधवार को मैच को देखकर साफ़ नज़र आ सकता है. मुंबई इंडियंस की इस मुकाबले में भी हार की कगार पर खड़ी थी. तभी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आएं और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 79 की पारी खेली और टीम को मैच जिताया.
इससे पहले सूर्यकुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं इस सीजन के 27वें मुकाबले में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स खिलाफ भी एक शानदार पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 53 की रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
3. खिलाड़ी के पास 360 डिग्री खेलने की कला
360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को ऐसे शॉट लगाते हुए देखा गया है. जिसकी कोई खिलाड़ी उम्मीद भी नहीं कर सकता खासकर गेंदबाज जब किसी भी गेंदबाज की गेंद पर तरह-तरह से शॉट खेलते हुए दिखते हैं.
लेकिन ऐसा करने वाला भारतीय टीम में ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है. मगर अजीबो-गरीब शॉट को खेलते हुए कभी-कभी केएल राहुल को खेलते हुए देखा गया है. उसके बाद अगर कोई खिलाड़ी है तो वो मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं.
अगर ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बनता है तो टीम इंडिया को मिडिल आर्डर में खेलने के लिए एक धाकड़ बल्लेबाज मिल जाएगा. जिसे पता है कि उसे अपनी टीम के लिए कम किस तरह की बल्लेबाजी करते हुए मैच को जितना है.