बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul नहीं बल्कि सरफराज को मिलना चाहिए चांस, यह है 3 प्रमुख कारण 
बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul नहीं बल्कि सरफराज को मिलना चाहिए चांस, यह है 3 प्रमुख कारण 
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

2. टेस्ट में आकंड़े हैं शानदार

सफराज खान खिलाड़ी तो कमाल के है ही. लेकिन, उनके आकंड़े उन्हें ओर भी कमाल का बनाते हैं. बता दें कि फर्स्ट क्रिकेट में किंग माना जाता है. रणजी के 2-3 सीजन में लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं.

बता दें कि सरफराज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 68.53 की औसत से रन बनाए हैं. जिसमें 14 शतक 14 अर्धशतक शामिल है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल इंग्लैंड के खिलाप टेस्ट डेब्यू किया. जहां सफराज ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए 3 मैचों की 5 पारियों में 50.00 की औसत से 200 रन बनाए.

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...