Sanju Samson: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम स्कवॉड में दो विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होंगे इसको लेकर चर्चा जोरों पर है. खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत का चयन कर लिया है. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में केएल राहुल और संजू सैमसन के रुप में दो मजबूत विकल्प में बोर्ड के सामने हैं.
इनमें से किसी एक का चयन किया जाना है. एक रिपोर्ट ये भी आई थी कि राहुल को सैमसन पर प्राथमिकता दी जा सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में क्यों केएल राहुल (KL Rahul) से बेहतर हैं. पहले इन दोनों के आईपीएल 2024 में आंकड़ों पर नजर डालते हैं और फिर विवेचना करेंगे.
केएल राहुल
- केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 में एलएसजी के कप्तान हैं.
- वे टीम के लिए विकेटकीपर के साथ साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं.
- राहुल सीजन के 9 मैचों में 42:00 की औसत और 144.27 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 378 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 82 है.
संजू सैमसन
- संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में आरआर की कप्तानी कर रहे हैं.
- वे विकेटकीपिंग के साथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
- सैमसन ने 9 मैच खेले हैं और 4 अर्धशतक लगाते हुए 385 रन बनाए हैं.
- उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रहा है. स्ट्राइक रेट 161.09 और औसत 77 का रहा है.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन पर IPL 2024 के बीच टूटा मुसीबतों का पहाड़, दिल्ली के खिलाफ की गई इस हरकत पर BCCI ने सुनाई सख्त सजा
क्यों केएल राहुल से बेहतर हैं Sanju Samson ?
- अगर विश्व कप टीम में चयन का आधार आईपीएल 2024 में प्रदर्शन है तो संजू सैमसन केएल राहुल (KL Rahul) से कई गुणा आगे हैं और टीम इंडिया की जरुरत के हिसाब से फिट बैठते हैं. इसकी कई वजहे हैं.
- संजू सैमसन (Sanju Samson) एक प्रोपर विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो केएल राहुल नहीं हैं.
- सैमसन मीडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं जबकि केएल राहुल ओपनिंग. भारतीय टीम को मीडिल ऑर्डर में ऐसे बैटर की जरुरत है जो तेजी से रन बना सकते हैं. ओपनर के रुप में रोहित और जायसवाल पहले से ही मौजूद हैं.
- ऐसी स्थिति में सैमसन ज्यादा फिट नजर आते हैं. वे तीसरे नंबर पर खेलते हैं और एलएसजी के खिलाफ 200 से उपर की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर उन्होंने अपनी क्षमता दिखा दी थी.
- टी 20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट बहुत महत्वपूर्ण है. इस मामले में भी सैमसन राहुल पर भारी हैं. राहुल जहां तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखते वहीं सैमसन आसानी से बड़े शॉट लगा रहे हैं.
- राहुल की स्ट्राइक रेट 144 के करीब तो सैमसन की 161 के करीब है. वहीं राहुल की सीजन में औसत 42 तो सैमसन की 77 है. यहां भी संजू केएल पर भारी हैं.
- सैमसन ने इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली टीम को जीत दिलाई हैं और कई बार नाबाद लौटे हैं. एलएसजी के खिलाफ 33 गेंदों पर खेली गई नाबाद 71 रन की पारी इसका सबसे ताजा उदाहरण है.
- केएल राहुल पूरे सीजन में ऐसा नहीं कर सके हैं. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टी 20 विश्व कप में राहुल की जगह सैमसन का चयन बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा अनलकी है ये खिलाड़ी, जब-जब ठोकी फिफ्टी, टीम को मिली शर्मनाक हार, आंकड़े हैं खतरनाक