Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. टीम इंडिया के सामने इस सीरीज में इंग्लैंड से ज्यादा परेशानी अपने खिलाड़ियों की इंजरी ने दी है. कई अहम खिलाड़ियों की इंजरी ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किल बढ़ा दी है लेकिन इसके बावजूद रोहित इंजर्ड खिलाड़ियों को सीरीज से टीम से बाहर नहीं कर पा रहे हैं.
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई Rohit Sharma की परेशानी
1-1 से बराबरी पर चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उम्मीद थी कि वे तीसरे टेस्ट में एक मजबूत टीम के साथ उतरेंगे और जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाएंगे. उनकी इस उम्मीद को विराट कोहली के सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद झटका लगा था. लेकिन अब केएल राहुल (KL Rahul) भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिससे टीम की मुश्किल और बढ़ गई है.
हमेशा इंजर्ड रहता है ये खिलाड़ी
केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं. वे तीनों फॉर्मेटल खेलते हैं और अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा से उनके और टीम के लिए मुसीबत बनी है. पहले टेस्ट में इंजरी के बाद वे दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे और अब तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. इसके पहले राहुल IPL 2023 के दौरान इंजर्ड हो गए थे और लगभग 4 महीने के बाद एशिया कप में टीम इंडिया में वापसी की थी. इसके पहले भी राहुल इंजरी की वजह से कई बार टीम से बाहर रहे हैं.
इंजरी के बावजूद टीम में जगह पक्की
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ किसी खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से टीम और फैंस का भरोसा जीता है तो वो केएल राहुल ही हैं. राहुल ने तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दर्जनों मैच जीताए हैं.
वे अपनी कप्तानी में भी भारतीय टीम को कई सीरीज जीता चुके हैं जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी शामिल है. एक शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान खिलाड़ी होने की वजह से इंजरी के शिकार होते रहने के बावजूद राहुल टीम इंडिया में अपना स्थान बरकरार रखते हैं.
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह का करियर शुरु होने से पहले ही खत्म कर देगा ये बल्लेबाज, अश्विन ने कर दी भविष्यवाणी