वो वजह आई सामने, जिसके चलते हार्दिक की जगह रोहित नहीं सूर्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान

Published - 20 Mar 2025, 11:26 AM

Rohit Sharma, Mumbai Indians, hardik pandya

Rohit Sharma: बैन के चलते हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई थी। उम्मीद थी कि हार्दिक की जगह रोहित शर्मा ये जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ , जबकि हार्दिक की गैरमौजूदगी में मुंबई ने सूर्या को ये जिम्मेदारी दी है। अब रोहित को ये जिम्मेदारी क्यों नहीं मिली है। इसकी वजह सामने आई है। आइए जानते हैं

इस वजह से Rohit Sharma मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे

 mumbai indians, chennai super kings , mi vs csk , ipl 2025

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। ऐसे में हार्दिक की गैरमौजूदगी में रोहित को ये जिम्मेदारी देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह सूर्या एक मैच के कप्तान बने। अब रोहित को कमान क्यों नहीं मिली है। इसकी वजह आधिकारिक रूप से कोई सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन ने खुद ही ये जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया होगा। भारतीय कप्तान के तौर पर पिछले कुछ महीनों से उन पर कप्तानी का दबाव है।

बल्लेबाजी शानदार नहीं रही

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद खुद मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करना चाहते। हो सकता है कि वह सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हों। क्योंकि पिछले तीन-चार सीजन में उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार नहीं रही। उन्होंने औसत बल्लेबाज की तरह रन बनाए, जबकि उनका कद औसत बल्लेबाज का नहीं बल्कि बड़े बल्लेबाज का है। ऐसे में कप्तानी न लेने की यह एक वजह हो सकती है। दूसरी बात यह कि सूर्या को शायद इसलिए कप्तानी दी गई है क्योंकि वह टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं, इसलिए हार्दिक की गैरमौजूदगी में वह टीम को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं। हार्दिक ने खुद इस बात का ऐलान किया था।

पिछले तीन सीजन के आंकड़े देखें

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के पिछले तीन सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 32.08 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 21.60 की औसत से 324 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। 2022 में रोहित ने 14 मैचों में 19.14 की औसत से कुल 268 रन बनाए।


ये भी पढ़िए : MI Predicted Playing XI: मुंबई इंडियंस के पहले मैच में नहीं खेलेंगे हार्दिक-बुमराह! मिस्टर 360 की कप्तानी में इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी MI