खराब प्रदर्शन नहीं शायद इस बड़ी वजह से पंत को नहीं मिला पहले टेस्ट में मौका
Published - 16 Dec 2020, 01:04 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है।
पंत को नहीं मिला टीम में मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, पुजारा, विरत कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव को मौका दिया गया है।
टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है, जबकि पंत पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले प्रैक्टिस मैच के दौरान भी पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया था, पंत के बल्ले से शतक देखने को मिला था।
पंत को टीम में मौका नहीं मिलने की वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसंसको के सबसे बड़ा सवाल अभी यही है की पंत को टीम में आखिर क्यों शामिल नहीं किया गया। तो इसका जवाब यह है की भारतीय टेस्ट टीम आगामी सीरीज में विकेटकीपर को उसके बल्लेबाजी के अनुशार नहीं बल्कि उसके स्किल के अनुशार तवज्जो देना चाहती है।
अगर विकेटकीपिंग की बात करें तो साहा के विकेटकीपिंग स्किल के आगे साहा पीछे नहीं बल्कि बहुत पीछे है। तो टीम इंडिया इस मामले में चाहेगी की साहा को मौका दिया जाए। आपको बड़ा दे ऋद्धिमान साहा मौजूदा दौर में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर में शुमार है।
ऋषभ पंत के टेस्ट के आँकड़े
पंत ने अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 38.76 की औसत से 814 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले। 159 रन नाबाद ऋषभ पंत का सर्वाधिक स्कोर रहा है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 38.76 की औसत से बल्लेबाजी की।
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग करते हुए 59 कच पकड़े वही अगर स्टम्प आउट की बात करें तो पंत ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। पंत का प्रदर्शन भले ही अच्छा रहा है, लेकिन भारतीय टीम साहा को ही अपनी पहली प्राथमिकता देती रही है।