दिल्ली के खिलाफ घातक बल्लेबाजी करने के बाद भी सवालों के घेरे में खड़े हुए एमएस धोनी, इन दिग्गजों ने साधा निशाना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Why Ms Dhoni not promted himself in batting like rishabh pant in dc vs csk match

Ms Dhoni: 31 मार्च को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से अपने नाम किया. लेकिन एमएस धोनी ने इस मैच में 42 की उम्र में दिल्ली के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी और आखिरी ओवर में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए विशाखापट्टनम में मैच देखने आए सीएसके के हज़ारों फैंस का दिल जीत लिया. मैच के बाद दिल्ली की जीत से ज्यादा चर्चे सीएसके के हार के हुए, क्योंकि इस टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी ने बल्लेबाज़ी में अपना जौहर दिखाया. हालांकि माही की आतिशी पारी के बाद भी कुछ दिग्गजों ने उनके उपर सवाल खड़ा कर दिया.

 Ms Dhoni की शानदार पारी

  • दिल्ली के खिलाफ सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी. ऐसे में माही (MS Dhoni) ने आखिरी 6 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 20 रन जड़ दिए और अपने फैंस का दिल जीत लिया.
  • माही जिस अंदाज़ में प्रहार कर रहे थे ऐसा लगा रहा था कि मानों 20 साल पहले वाला धोनी बल्लेबाज़ी कर रहा है. उनकी बल्लेबाज़ी देख कॉमेंट्री कर रहे दिग्गजों के पास भी शब्द की कमीं होने लगी.
  • हालांकि चांद में दाग की तरह इन पंडतो ने भी तारीफ के साथ कुछ सवाल खड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें: DC vs CSK: चेन्नई की हार नहीं टाल सकी एमएस धोनी की ताबड़तोड़ पारी, दिल्ली ने विशाखपट्टनम में हासिल की 20 रन से जीत

दिग्गजों ने उठाए सवाल

  • दरअसल दिल्ली की ओर से पंत नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हैं लेकिन इस मैच में वे नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर उन्होंने अर्धशतक जमाते हुए 32 गेंद में 51 रन जड़ दिए, जिसका फायदा दिल्ली को मिला और उसका स्कोर 190 के पार पहुंच गया.
  • लेकिन सीएसके जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उसे मिडिल ऑर्डर में एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ की ज़रूरत थी, तब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने से पहले समीर रिज़वी और रवींद्र जडेजा को बल्लेबाज़ी करने भेजा, जिसकी वजह से धोनी को पर्याप्त बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और सीएसके मैच में 20 रनों से पीछे रह गई.
  • धोनी (MS Dhoni) के इस फैसले के बाद हर्षा भोगले, के अलावा ब्रेट ली और टॉम मूडी ने सवाल खड़ा किया.

करना होगा मंथन!

  • अगर धोनी रिज़वी और जडेजा से पहले बल्लेबाज़ी करने आते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, जिस तरह पंत ने मौके का फायाद उठाकर मिचेल मार्श से पहले अपनेआप को बल्लेबाज़ी क्रम में प्रमोट किया. ठीक धोनी भी ऐसा कर सकते थे.
  • हालांकि सीएसके की हार के बाद धोनी के अलावा मैनेजमेंट को इस बात पर प्रकाश डालना होगा, जिसका फायदा टीम को भी मिल सकता है.

 ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

MS Dhoni rishabh pant DC vs CSK IPL 2024