बल्ले पर 'ॐ' लिखकर खेलता है यह विदेशी खिलाड़ी, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
Published - 30 Dec 2022, 03:32 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:44 AM

Keshav Maharaj: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. जिसको कंगारुओं ने एक पारी और 182 रन से जीत लिया. वहीं इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 मुकाबले जीतकर यह सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.
दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन दोनों मैचों में काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा. हालांकि इसके बावजूद दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के बोलिंग ऑलराउंडर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जिसकी मुख्य वजह उनका बल्ला बना, जिससे वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
Keshav Maharaj के बल्ले पर लिखा था ऊँ
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर केशव महाराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जब बल्लेबाज़ी करने उतरे, तो उनके बल्ले पर ऊँ लिखा हुआ नज़र आया. जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
बता दें कि केशव भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनके पूर्वज काफी समय पहले दक्षिण अफ्रीका जाकर बस गए थे. हालांकि इसके बावजूद वह अपनी संस्कृति नहीं भूले. महाराज भगवान राम ओर हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं. वह जब सितंबर में भारत का दौरा करने आए थे तो, महाराज (Keshav Maharaj) तिरुवंतपुरम के पद्मानंद स्वामी मंदिर भी गए थे.
कुछ ऐसा रहा दूसरे मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा असरदार भी साबित हुआ. कंगारुओं ने अफ्रीका को सिर्फ 189 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था. जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. जिसमें डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़कर अहम भूमिका निभाई. वहीं एलेक्स कैरी ने भी एक शानदार शतक जड़ा. इसके अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन ने भी अर्धशतक जड़ा. बहरहाल दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका महज़ 204 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके चलते वह एक पारी और 182 रनों से मैच हार गए.
Tagged:
south africa cricket team australia cricket team AUS vs SA Keshav Maharaj AUS vs SA 2nd Test 2022