मोहम्मद शमी का क्यों नहीं किया जा रहा टीम इंडिया में चयन? अब खुद तेज गेंदबाज ने राज से उठाया पर्दा
Published - 09 Oct 2025, 12:46 PM | Updated - 09 Oct 2025, 12:49 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।
हाल ही में जब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम की घोषणा की, तो एक बार फिर शमी (Mohammed Shami) का नाम सूची से गायब था। इस बार शमी ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बताया है कि आखिर उनके चयन न होने की असली वजह क्या है।
शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा — चयन मेरे हाथ में नहीं
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लोग लगातार यह जानना चाहते हैं कि वह टीम में क्यों नहीं चुने जा रहे। इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
“लोग ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए चयन न होने पर मेरी राय जानना चाहते हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि चुना जाना मेरे हाथ में नहीं है; यह चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है। अगर उन्हें लगता है कि मुझे वहां होना चाहिए, तो वे मुझे चुनेंगे, या अगर उन्हें लगता है कि कुछ और समय की जरूरत है, तो यह उनके हाथ में है।”
शमी ने आगे कहा कि उन्होंने किसी से कोई शिकायत नहीं की है और वह सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनका कहना है कि टीम में जगह पाने का रास्ता मैदान पर प्रदर्शन से होकर गुजरता है, न कि बातों से।
फिटनेस को लेकर उठे सवालों पर दी सफाई
टीम से बाहर रहने के बाद कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस पर उन्होंने साफ जवाब दिया कि उनकी फिटनेस बिल्कुल ठीक है और वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
“मैं हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता हूं क्योंकि जब आप मैदान से दूर रहते हैं, तो खुद को मोटिवेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। मैंने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां मैंने लगभग 35 ओवर डाले और मेरी लय व रफ्तार दोनों ही अच्छी थीं। मुझे अपनी फिटनेस को लेकर कोई परेशानी नहीं है।”
शमी का कहना है कि वह अपनी फॉर्म और फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं ताकि जब भी मौका मिले, वह तैयार रहें।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं Mohammed Shami
भले ही उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही, लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लगातार खेल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हाल के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया।
आईपीएल में शमी की गेंदबाजी ने कई बार टीम को जीत दिलाई, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया। फैंस के बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर घरेलू स्तर और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शमी को टीम इंडिया में क्यों मौका नहीं मिल रहा।
कप्तानी परिवर्तन पर दिया शमी ने बयान
शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में हुए कप्तानी बदलाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर जो बातें चल रही हैं, वे गलत दिशा में जा रही हैं।
“कप्तानी बदलना खेल का हिस्सा है। आज कोई और कप्तान है, कल कोई और होगा। शुभमन ने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी की है और इंग्लैंड में भारत की भी अगुवाई की है, इसलिए उनके पास अनुभव है। बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने जो फैसला लिया है, उसका हमें सम्मान करना चाहिए।”
शमी ने कहा कि खिलाड़ियों को इन मुद्दों पर विवाद नहीं करना चाहिए, बल्कि अपना ध्यान खेल पर रखना चाहिए क्योंकि टीम चयन और नेतृत्व के फैसले पूरी तरह बीसीसीआई और चयन समिति के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।