डेथ ओवर्स स्पेशलिष्ट जसप्रीत बुमराह पॉवरप्ले में ही क्यों कर दे रहे 3 ओवर, अब जाकर बड़ी वजह आई सामने
Published - 26 Sep 2025, 06:04 PM | Updated - 26 Sep 2025, 06:33 PM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इन दिनों एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैदान पर उनकी घातक गेंदबाज़ी और सोशल मीडिया पर उनका स्पष्ट रुख, दोनों ही चर्चा में हैं।
खासकर तब, जब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनकी गेंदबाज़ी रणनीति पर सवाल उठाए और उसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
कैफ का कहना था कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार शुरुआती तीन ओवर डालकर खुद को दबाव में ला रहे हैं, जबकि अब सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, वह बिल्कुल अलग तस्वीर पेश करती है।
बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीति के तहत बुमराह को पावरप्ले में ही तीन ओवर कराए जा रहे हैं, ताकि उन्हें चोट और अतिरिक्त दबाव से बचाया जा सके।
मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल, Jasprit Bumrah ने दिया करारा जवाब
एशिया कप 2025 के बीच मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाज़ी को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में बुमराह अक्सर 13वां, 17वां और 19वां ओवर डालते थे, लेकिन इस बार सूर्या की कप्तानी में वे शुरुआती तीन ओवर लगातार फेंक रहे हैं। कैफ का मानना था कि ऐसा करने से उनकी ऊर्जा जल्दी खत्म हो सकती है और लंबे टूर्नामेंट में यह भारत के लिए जोखिम साबित हो सकता है।
जवाब में बुमराह ने बेहद तीखे अंदाज़ में लिखा, “आप पहले भी गलत थे और अब भी गलत हैं।” इस छोटे से जवाब ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी। कुछ लोग कैफ के पक्ष में खड़े नजर आए तो कुछ बुमराह के अंदाज़ के कायल हो गए। इसके बाद कैफ ने भी रिप्लाई करते हुए साफ किया कि उनकी टिप्पणी आलोचना नहीं बल्कि शुभचिंतक की सलाह थी।
पावरप्ले में तीन ओवर की असली वजह आई सामने
सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से पावरप्ले में लगातार तीन ओवर डलवाने की रणनीति पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट की है। दरअसल, चोट से वापसी करने के बाद बुमराह को डेथ ओवर्स में लोड देने की बजाय शुरुआत में ही गेंदबाज़ी कराई जा रही है।
टीम का मानना है कि पावरप्ले में बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी विपक्षी टीम पर तुरंत दबाव बना देती है और इससे भारत को शुरुआती विकेट मिलते हैं। वहीं, बाद के ओवरों में उन पर लगातार दबाव या चोट का खतरा न रहे, इसलिए उनकी स्पेलिंग बदल दी गई है। इसे एक तरह का ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ भी कहा जा सकता है, ताकि बुमराह लम्बे टूर्नामेंट और विश्व कप जैसे बड़े इवेंट तक पूरी तरह फिट रह सकें।
एशिया कप में अब तक का प्रदर्शन और आंकड़े
एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह अब तक चार मैचों में पाँच विकेट ले चुके हैं। ओमान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें आराम दिया गया था। भारतीय टीम में इस समय बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या ही दो प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिसकी वजह से बुमराह पर स्वाभाविक रूप से अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है।
पावरप्ले में लगातार तीन ओवर डालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। हालांकि इसमें रन लुटने का खतरा भी रहता है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भरोसा जताया है कि बुमराह शुरुआती ओवरों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि उन्हें ‘डेथ ओवर स्पेशलिस्ट’ होने के बावजूद पावरप्ले में ज्यादा गेंदबाज़ी कराई जा रही है।
फाइनल और आगे के बड़े टूर्नामेंट पर नज़र
28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला एशिया कप फाइनल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए एक और बड़ा इम्तिहान होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 चरण में भारत पहले ही जीत दर्ज कर चुका है, लेकिन फाइनल मुकाबला कहीं ज्यादा दबाव वाला होगा। ऐसे में पावरप्ले में उनकी गेंदबाज़ी टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।
इसके अलावा, बुमराह को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी भारतीय टीम की अगुवाई करनी होगी। ऐसे में उनका फिट और फ्रेश रहना टीम के लिए बेहद ज़रूरी है। टीम मैनेजमेंट इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है कि जस्सी को अधिक ओवर डालने के कारण कोई नई चोट न झेलनी पड़े।
यही वजह है कि रणनीति के तौर पर उन्हें पावरप्ले में ही तीन ओवर दिए जा रहे हैं, ताकि बाद के ओवरों में उन पर बोझ न पड़े और वे फाइनल तथा आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
Inaccurate before inaccurate again 👍🏾 https://t.co/knkjXOGOKb
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 25, 2025