कोच गौतम गंभीर क्यो बार-बार बदल रहे बल्लेबाजों की बैटिंग पोजिशन? अब जाकर तिलक वर्मा ने किया खुलासा
Published - 14 Dec 2025, 02:00 PM | Updated - 14 Dec 2025, 02:07 PM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। तीसरा T20 मुकाबला आज खेला जाना है लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर तिलक वर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
गौतम गंभीर (Gautam gambhir) बार-बार बैटिंग ऑर्डर क्यों बदल रहे हैं इसको लेकर तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है।
Gautam Gambhir क्यों बदल रहे बैटिंग पोजिशन?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पोजीशन में कई बदलाव देखने मिले। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अक्षर पटेल को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेज दिया उसके बाद सोशल मीडिया में काफी ज्यादा बवाल उनके इस एक्सपेरिमेंट को लेकर मच रहा है। अब बार-बार वह ऐसा बदलाव क्यों कर रहे हैं इसको लेकर तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: गिल(कप्तान), जायसवाल, अभिषेक, वैभव…. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जहां पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा लगातार बल्लेबाजी क्रम में किया जा रहे बदलाव को लेकर उनसे सवाल किया गया जिस पर उन्होंने सब कुछ साफ अंदाज में बताया है।
तिलक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ओपनिंग बल्लेबाजों को छोड़कर सभी किसी भी क्रम पर खेल सकते हैं, मैं तीसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक कहीं भी खेल सकता हूं जहां टीम को मेरी जरूरत हो। हर टीम को लगता है कि कोई फैसला रणनीति की दृष्टि से जरूरी होता है सभी इसके साथ होते हैं, हर फैसले हालात को देखकर लिए जाते हैं।
अक्षर पटेल को लेकर भी दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसले का बचाव करने के बाद तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "एक मैच खराब हो सकता है, अक्षर पटेल ने इस नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. यह हालात पर निर्भर करता है, ठंडा मौसम के बावजूद धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है मैं यहां पर पहले भी खेल चुका हूं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा की बात की जाए तो दूसरे T20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्हें अपने पसंदीदा नंबर पर तो बल्लेबाजी करने नहीं भेजा गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि अगर कोई और खिलाड़ी उनका साथ देता तो वह भारतीय टीम को मैच भी जिता सकते थे। अब तीसरे T20 मुकाबले में भी उनसे बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान का नाम आया सामने, केएल राहुल को नहीं मिलेगी अब जिम्मेदारी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।