विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीयों को IPL में क्यों मिलते हैं कम रुपये, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीयों को IPL में क्यों मिलते हैं कम रुपये, सामने आई चौंकाने वाली वजह

IPL:  19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस नीलामी में देशी विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई लेकिन सर्वाधिक पैसे पाने वाले खिलाड़ी विदेशी रहे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदकर जहां कोलकाता ने IPL इतिहास की सबसे महंगी खरीद की वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा. ये आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी डील थी. सवाल ये है कि भारतीय खिलाड़ियों को नीलामी में इतनी बड़ी रकम क्यों नहीं मिलती?

IPL : इस वजह से भारतीय खिलाड़ियों पर नहीं लगती बड़ी बोली

Virat Kohli Virat Kohli

भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन और लोकप्रियता में किसी भी दूसरे देश के खिलाड़ी से कम नहीं हैं फिर उन्हें IPL में बड़ी रकम क्यों नहीं मिलती ये एक बड़ा सवाल है. इसका साधारण जवाब है कि IPL की सभी फ्रेंचाइजी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े क्रिकेटर्स को रिलीज नहीं करती उन्हें रिटेन करती है.

इस बार भी ऐसा ही था. नीलामी में नहीं आ पाने के कारण इन बड़े खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ नहीं लग पाती और परिणामस्वरुप ये बड़े खिलाड़ी कीमतों के मामले में इतिहास रचने चूक जाते हैं जबकि विदेशी खिलाड़ी नीलामी में हर साल रिकॉर्ड तोड़ते हैं.

आकाश चोपड़ा का अनुमान चौंका देगा

Aakash chopra Aakash Chopra

IPL 2024 के लिए कोलकाता द्वारा 24.75 करोड़ में स्टार्क और हैदराबाद द्वारा पैट कमिंस 20.50 करोड़ में खरीदे जाने से मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा हैरान दिखे. नीलामी के बाद उन्होंने कहा कि, लीग में जिस टीम के लिए रिंकू सिंह 55 लाख में खेलेंगे उसी टीम के लिए स्टार्क लगभग 25 करोड़ में, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी सिर्फ 12 करोड़ में खेलेंगे जबकि पैट कमिंस 20 करोड़ से उपर की रकम लेंगे. ये असंतुलन है. मुझे लगता है कि अगर विराट कोहली नीलामी में आएं तो उनके लिए 40 से 42 करोड़ की बोली लग सकती है.

2008 से लेकर 2024 तक के मंहगे खिलाड़ी

Mitchell Starc (4) Mitchell Starc

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी 2024 इस लीग का 17 वां सीजन होगा. 2008 के सबसे महंगे खिलाड़ी एमएस धोनी थे उन्हें चेन्नई ने 9.5 करोड़ में खरीदा था. 2009 में इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे महंगे रहे थे. पीटरसन को आरसीबी ने 9.8 करोड़ और फ्लिंटॉफ को चेन्नई ने 9.8 करोड़ में खरीदा था. 2010 में शेन बांड और किरोन पोलॉर्ड सबसे महंगे रहे. बांड को कोलकाता ने और पोलार्ड को मुंबई ने खरीदा. दोनों की कीमत 4.8 करोड़ थी.

2011 में सबसे महंगे खिलाड़ी गौतम गंभीर थे उन्हें 14.9 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा था. 2012 में रवींद्र जडेजा को 12.8 करोड़ में चेन्नई ने, 2013 में ग्लेन मैक्सवेल को 6.3 करोड़ में मुंबई ने, 2014 में युवराज सिंह को 14 करोड़ में आरसीबी ने, 2015 में युवराज सिंह को 16 करोड़ में दिल्ली ने, 2016 में शेन वॉटसन को 9.5 करोड़ में आरसीबी ने, 2017 में बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ में पुणे ने, 2018 में बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ में राजस्थान ने, 2019 में जयदेव उनादकट और वरुण चक्रवर्ती महंगे रहे थे. उनादकट को राजस्थान जबकि वरुण को पंजाब ने खरीदा था. दोनों की कीमत 8.4 करोड़ थी.

2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस रहे थे. उन्हें कोलकाता ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. 2021 में क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा था. 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन थे. उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन थे. उनके पंजाब ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. 2024 में सबसे महंगे बिके मिचेल स्टार्क. 24.75 करोड़ में कोलकाता में स्टार्क IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने हैं.

ये भी पढ़ें- SA vs IND: मैच शुरु होने से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, 1 या 2 नहीं इतने मैचों के लिए बैन हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

ये भी पढ़ें- IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद बुरी तरह तिलमिलाया ये अंग्रेजी खिलाड़ी, फ्रेंचाइजियों को सुनाई खरी-खोटी, बयान सुन हैरत में लोग  

ipl IPL 2024 Auction