Virat Kohli: जब आप अच्छा न कर रहे हों तो जो अच्छा कर रहे हैं उनकी तारीफ करनी चाहिए. इससे आपको प्रशंसा भी मिलती है और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. लेकिन कुछ लोग बड़े स्तर पर पहुँचने के बाद भी अपना दिल बड़ा नहीं कर पाते और किसी ऐसे व्यक्ति के लिए दो अच्छे शब्द नहीं निकल पाते जिसने इतिहास रचा हो. ऐसी गलती श्रीलंका के कप्तान विश्व कप 2023 में कर बैठे हैं. मामला विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा हुआ है.
श्रीलंकाई कप्तान ने दिया शर्मनाक बयान
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को विश्व कप 2023 का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे थे. उनसे वहां मौजूद पत्रकार ने कहा, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 49 वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. क्या आप उन्हें बधाई देंगे. इस पर श्रीलंकाई कप्तान ने जो कहा उससे उन्होंने अपने आलोचक बढ़ा लिए. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कहा, 'मैं उन्हें बधाई क्यों दूँ.'
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1721160265566204099
खुद को बनाया आलोचना का शिकार
क्रिकेट एक खेल है और इसमें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के प्रति प्रतियोगिता का भाव जरुर होना चाहिए लेकिन फिल्ड से बाहर आप प्रतियोगी नहीं होते हैं. आपको दूसरे खिलाड़ी की उपलब्धियों पर जश्न मनाना चाहिए और उससे प्रेरणा लेते हुए वैसा करने की कोशिश करनी चाहिए.
दुनियाभर के खिलाड़ी ऐसा करते रहें. विराट कोहली (Virat Kohli) के 49 वें शतक पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका सहित तमाम देशों के दिग्गजों ने बधाई दी लेकिन पूछने के बाद भी कप्तान होते हुए कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की जबान घृणा सूचक शब्द निकला जो दिखाता है कि उनकी मानसिकता कितनी छोटी है. बयान के बाद मेंडिस की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.
मेंडिस और श्रीलंका दोनों फिसड्डी
विराट कोहली (Virat Kohli) को नजरअंदाज करने का नाटक करने वाले कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का व्यक्तिगत प्रदर्शन और टीम श्रीलंका का विश्व कप 2023 में प्रदर्शन फिसड्डी रहा है. मेडिंस के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं श्रीलंका 7 में से 5 मैच हारकर अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है.
इसमें भारत से मिली शर्मनाक हार भी है जब 358 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 55 पर सिमट गई थी. जानकारी के मुताबिक इस हार की वजह से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के तमाम अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और विश्व कप के बाद खिलाड़ियों पर भी गाज गिरनी तय है.