24 साल की उम्र में ही क्यों खत्म हो गया उमरान मलिक का करियर, अब टीम इंडिया के कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Umran Malik

आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय टीम से गायब हो गए हैं. साल 2022 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अब उनका टीम से पत्ता कट गया है. उमरान मलिक ने एक साल से भारत की जर्सी नहीं पहनने का मौका नहीं मिला है. वहीं, अब भारतीय टीम के कोच ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों टीम इंडिया के सिलेक्टर्स उमरान मलिक (Umran Malik) को नजरअंदाज कर रहे हैं?

Umran Malik के टीम से बाहर होने की कोच ने बताई वजह

  • दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंट्रव्यू किया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय चयनकर्ता उमरान मलिक (Umran Malik) को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं?
  • पारस महाम्ब्रे ने बताया कि उमरान मलिक के पास अच्छी रफ्तार है, लेकिन वह लाइन और लेंथ से हमेशा मात खा जाते हैं. खराब लाइन और लेंथ की वजह से ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है. पारस महाम्ब्रे ने कहा,
  • मुझे लगता है कि किसी को टैलेंट बनाना होगा. किसी के पास एक्सप्रेस गति होना एक अनोखी बात है और आप उसमें क्षमता देखते हैं.

इस गलती की वजह से कटा Umran Malik का पत्ता

  • पारस महाम्ब्रे ने बताया कि उमान मलिक के पास शानदार रफ्तार है, लेकिन उनका पास कंट्रोल नहीं है. भारतीय गेंदबाज कोच ने दावा किया कि,
  • जह वह 145-148 (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते हुए सामने आए- मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दिखाने वाले स्पीड गन से प्रभावित हो जाऊं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह सही है.
  • आपको एहसास होता है कि रफ्तार उनकी ताकत थी. वह ज़ाहिर तौर पर तेज़ थे और लगातार 140 से ऊपर की रफ्तार हिट कर रहे थे.
  • उस रफ्तार पर लगातार गेंदबाज़ी अच्छी है और उसने ऐसा किया. लेकिन वह ऐसा कैसे करता है? टी20 में अगर आपको पास कंट्रोल नहीं है, तो आप संघर्ष करेंगे.

Umran Malik के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का किया खुलाया

  • बॉलिंग कोच ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय बॉर्ड उमरान मलिक (Umran Malik) को घरेलु क्रिकेट खेलने के लिए इसलिए बोल रहा ताकि वो अपनी कमी में सुधार करे. पारस महाम्ब्रे ने बताया,
  • एक बार आप ऐसा करते हैं, आप कप्तान का भरोसा खो देते हैं. इसलिए उन्हें कंट्रोल हासिल करना चाहिए और यह तभी होता है जब आप रणजी खेलते हैं.
  • इसलिए हम उसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए पुश कर रहे हैं क्योंकि जब वह एक सीज़न से गुज़रेंगे, तो दबाव में भी अपनी स्किल का इस्तेमाल करने में सफल होंगे.
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि उमरान मलिक ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडिज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. दो पारियों में वह एक भी विकेट नहीं झटक सके और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

यह भी पढें: 6,6,6,6,6,6,6….. 21 चौके, 10 छक्के, संजू सैमसन ने मचाया कहर, वनडे में टी20 स्टाइल में जड़ा 212 रनों का दोहरा शतक

team india indian cricket team Paras mhambrey Umran malik