शतक बनाकर क्यों बजाई केएल राहुल ने सिटी? राज से उठ गया पर्दा, VIDEO वायरल

Published - 03 Oct 2025, 01:25 PM | Updated - 03 Oct 2025, 01:28 PM

KL Rahul

KL Rahul: अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया और उसके बाद मैदान पर उनका जश्न सबका ध्यान खींच गया। राहुल ने शतक पूरा करने के तुरंत बाद सिटी बजाते हुए सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस इस अनोखे जश्न के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं। आखिरकार, उनके इस सेलिब्रेशन का राज सामने आ चुका है। आइए जानते हैं क्यों बजाई केएल राहुल ने सिटी?

शतक बनाने के बाद KL Rahul ने बजाई सिटी

अहमदाबाद टेस्ट में शतक जमाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का सेलिब्रेशन सभी के लिए खास रहा। जैसे ही उन्होंने अपना 100 पूरा किया, राहुल ने बल्ला उठाने के बजाय सिटी बजाते हुए अनोखा अंदाज़ दिखाया।

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद जतीन सप्रू और आकाश चोपड़ा ने इस पर मज़ेदार खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राहुल का यह जश्न उनकी बेटी इवारा से जुड़ा हुआ है, जिसका जन्म मार्च 2025 में हुआ था।

केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी अक्सर अपनी बेटी को लेकर चर्चा में रहते हैं। माना जा रहा है कि राहुल ने सिटी बजाकर अपनी नन्ही परी को डेडिकेट किया, क्योंकि यह उनके घर की छोटी-सी आदत और मासूमियत से जुड़ा एक इमोशनल इशारा था।

राहुल ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक

अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) ने एक और यादगार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया। 192 गेंदों की पारी में राहुल ने 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनकी बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

3211 दिन बाद KL Rahul ने लगाया शतक

भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट में एक और शानदार पारी खेलकर बड़ा मुकाम हासिल किया। राहुल ने घरेलू सरजमीं पर लंबे इंतजार के बाद टेस्ट शतक जड़ा।

पिछली बार घरेलू सरज़मीं पर उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था और अब 3211 दिनों बाद एक बार फिर यह कारनामा कर दिखाया।

उनकी इस पारी के दम पर वह साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

राहुल ने यह उपलब्धि अपने 7वें टेस्ट मैच में हासिल की। उन्होंने इस साल अब तक 13 पारियों में 50.91 की औसत से 612* रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, उनके साथी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

भारत मजबूत स्थिति में

दूसरे दिन भारत ने 2 विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसे रोस्टन चेज ने ग्रीव्स के हाथों कैच कराकर तोड़ा।

कप्तान गिल 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच से पहले राहुल ने अपना शतक पूरा किया, हालांकि इसके तुरंत बाद वह आउट हो गए। इसके बावजूद भारत ने पहली पारी में वेस्टइंडीज़ पर मजबूत बढ़त बना ली और जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।

ये भी पढ़े : अक्षर-पड्डीकल IN, रेड्डी-साई OUT, दिल्ली टेस्ट में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Tagged:

indian cricket team kl rahul IND vs WI KL rahul News

केएल राहुल (कन्नूर लोकेश राहुल) भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करने के साथ-साथ मिडल ऑर्डर में भी खेलते हैं। राहुल अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी तकनीक और बड़े मौकों पर जिम्मेदारी निभाने के लिए जाने जाते हैं।

अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और 192 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ वह साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बन गए और घरेलू सरजमीं पर 3211 दिनों बाद शतक जड़ा।