इस वजह से दुनिया के नंबर-1 स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे कोच गंभीर, राज से उठा पर्दा

Published - 23 Oct 2025, 12:21 PM | Updated - 23 Oct 2025, 12:22 PM

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल स्टेडियम में एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की, लेकिन इस बार भी विश्व के नंबर एक स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकदाश में स्थान नहीं मिला।

इसके बाद फैंस जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं दे रहे हैं। काफी समय से यह एक राज बना हुआ था, लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ चुका है।

कुलदीप को फिर किया बाहर

पर्थ वनडे में बाहर बैठने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि एडिलेड वनडे में टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर कुलदीप को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं। पर इस बार फिर चाइनामैन स्पिनर को केवल बेंच पर ही बैठना पड़ा।

बता दें कि, कुलदीप ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टेस्ट श्रृंखला में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद भी कोच गंभीर ने कुलदीप के स्थान पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडर्स को मौका दिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया एडम जम्पा के तौर पर प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रहा है।

क्यों नहीं मिल रहा कुलदीप को मौका?

हालांकि, फैंस के मन में यह सवाल जरूर उठ रहे होंगे, कि आखिर कोच गौतम गंभीर विश्व के नंबर एक स्पिनर को मौका क्यों नहीं दे रहे हैं तो इसका जवाब है नंबर आठ पर बल्लेबाजी।

दरअसल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बल्लेबाजी क्रम गहरा और मजबूत करना चाहता है और यही कारण है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह लगातार वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल रहा है।

सुंदर न सिर्फ नंबर आठ पर आकर बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं, बल्कि कप्तान को 10 ओवर की गेंदबाजी भी मुहैया करवाते हैं। इसी के चलते कोच गंभीर कुलदीप की जगह सुंदर को मौका दे रहे हैं।

क्या तीसरे वनडे में मिल सकती है जगह?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां पर भारतीय टीम दो की बजाय तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकता है, क्योंकि सिडनी स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के अन्य मैदानों की बजाय अधिक स्पिन देखने को मिलती है।

इसके चलते टीम प्रबंधन हर्षित राणा की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि हर्षित का प्रदर्शन पर्थ वनडे में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने तेज गेंदबाजी के अनुकूल मानी जा रही पिच पर 3 ओवर में 27 रन लुटा दिए थे, जबकि बल्ले से केवल एक रन बनाने में सफल रहे थे।

यही कारण है कि भारत सिडनी में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के गेंदबाजी ऑप्शन के साथ मैदान पर उतर सकता है।

सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई घोषित, RCB से खेले 4 तो MI से खेले 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

Kuldeep Yadav के वनडे आंकड़े

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 23 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप में पदार्पण किया था। इसके बाद से कुलदीप भारत के लिए 113 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसकी 110 पारियों में 181 विकेट झटक चुके हैं।

कुलदीप ने अब तक सात बार पारी में फॉर विकेट हॉल लिए हैं तो दो बार फाइव विकेट हॉल वह हासिल कर चुके हैं। बता दें कि, कुलदीप (Kuldeep Yadav) एकदिवसीय में केवल 4.99 की इकॉनमी से रन खर्च करते हैं। यानी न सिर्फ वह विकेट निकालते हैं बल्कि विपक्षी टीमों पर दबाव भी बनाते हैं, जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों का भी मिलता है।

रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की जिद्द के चलते लगातार दूसरे ODI में भी मिला मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टीम इंडिया बल्लेबाजी क्रम को गहरा और मजबूत करने के लिए कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दे रही है, जो नंबर आठ पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और 10 ओवर की गेंदबाजी भी देते हैं।

कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल रहा है।

कुलदीप यादव ने 113 वनडे मैचों की 110 पारियों में 181 विकेट झटके हैं।