विराट कोहली से पहले इन भारतीय क्रिकेटर्स को मिला पितृत्व अवकाश, इनकी छुट्टियां हुई नामंजूर
Published - 21 Nov 2020, 02:01 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती यह है की टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ सिर्फ पहले टेस्ट मैच तक ही रहेंगे। आखिरी तीन टेस्ट को छोड़कर वह वापस स्वदेश लौट आएंगे। बीसीसीआई ने पिछले दिनों एक प्रेस नोट जारी करते हुए कोहली के पितृत्व अवकाश के बारे में जानकारी दी थी।
पितृत्व अवकाश पर जाएंगे विराट कोहली
विराट कोहली जनवरी महीने में पिता बनने वाले है जिसको ध्यान में रखते हुए वह उन्होंने बीसीसीआई से पितृत्व अवकाश की मांग की जो की कोहली को मिल भी गया। विराट कोहली एकमात्र ऐसे क्रिकेटर नहीं है जो पितृत्व अवकाश लिए हो इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर पितृत्व अवकाश ले चुके है।
हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्होंने पितृत्व अवकाश नहीं लेकर ऐसे वक्त पर टीम का साथ दिया। महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी उन्ही खिलाड़ियों में शामिल है। जब धोनी पिता बनने वाले थे उस दौरान टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2015 की तैयारियों में व्यस्त थी, और उसी दौरान जीवा का जन्म हुआ था। धोनी ने उस समय टीम के साथ रहना सही समझा तब धोनी की पत्नी साक्षी ने सुरेश रैना को फोन करके इस खुशखबरी को धोनी तक पहुंचाया था।
यह खिलाड़ी ले चुके है पितृत्व अवकाश
विराट कोहली से पहले 2018 में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के भी पितृत्व अवकाश भी बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था और वह अपनी बेटी समायरा के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और पांचवां टेस्ट छोड़कर भारत लौट आए थे। उनसे भी पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने साल 2014 में आईपीएल को बीच में छोड़कर घर लौट गए थे।
हालांकि बेटी अजीन के जन्म के बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले मैच के लिए टीम से जुड़ गए। साल 2009 का आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेल गया था, उस दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड पिता बनने वाले थे। अपने दूसरे बेटे अनवय के जन्म के समय मौजूद रहने के लिए आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस भारत आ गए थे।
इन खिलाड़ियों की छुट्टी हुई नामंजूर
साल 1976 के दौरान सुनील गावस्कर पिता बनने वाले थे, उस समय उनके बेटे रोहन गावस्कर का जन्म होना था। उन्होंने पितृत्व अवकाश के लिए बीसीसीआई से मांग की लेकिन उनकी छुट्टियों को बीसीसीआई द्वारा रिजेक्ट कर दिया था। वहीं बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने बेटी के जन्म के समय उपलब्ध नहीं रह पाए। उस दौरान गांगुली 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे।