New Update
Babar Azam: टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोबारा बाबर आजम (Babar Azam) को सीमित ओवरों का कप्तान बना दिया है. उन्हें भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में साधारण प्रदर्शन करने के बाद हटा दिया गया था और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 कप्तानी सौंप दी गई थी. लेकिन, 5 महीनों के बाद उन्हें हटाकर बाबर को दोबारा लाया गया. कप्तान बनने के बाद बाबर ने पहली बार इंटरव्यू दिया. इस दौरान उनसे पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह या नसीम शाह में से कौन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. जिस पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मे चौकाने वाला जवाब दिया.
जसप्रीत बुमराह या नसीम शाह में से कौन है बेहतर ?
- एक समय क्रिकेट में जब भारतीय टीम की विशाल बल्लेबाजी की बातें की जाती थी. लेकिन, मॉर्डन क्रिकेट में में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है. जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं.
- उनकी गेंदबाजी के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी से काफी शौहरत हासिल की.
- उनकी गिनती भी अच्छे तेज गेंदबाजों में होती है. यही वजह कि अकसर दोनों में तुलना की जाती है और दोनों में सर्वश्रेष्ठ कौन है इस सवाल ज्यों का त्यों बना रहता है? वहीं इस सवाल पर बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी राय सांझा की.
यह भी पढ़े: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, रफ्तार का सौदागर मयंक यादव हुआ चोटिल, IPL 2024 से हो सकता हैं बाहर!
Babar Azam ने दिया चौकाने वाला जवाब
- बाबर आजम (Babar Azam) ने कप्तान बनने के बाद पहली बार किसी पाक पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया. जिसमें उनसे पाकिस्तान क्रिकेट और विश्व क्रिकेट से मुताबित कई तरह के सवालात पूछे गए.
- इस दौरान पॉडकास्ट में उनसे एक सवाल पूछा गया कि जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए और आपके पास नशीम शाह और जसप्रीत बुमराह जैसे दो घातक तेज गेंदबाज है. इन दोनों में किसे ओवर देना पसंद करेंगे. बाबर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह नसीम शाह के साथ जाना पसंद करेंगे.
Babar Azam picks Naseem Shah over Jasprit Bumrah pic.twitter.com/JreXGFXJZQ
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 7, 2024
''बाबर ने कहा में कोहली से मिलकर हमेशा सीखता हूं''
- बाबर आजम (Babar Azam) की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती है. उनकी तुलना हमेशा दुनिया के सबसे ग्रेटेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली से होती रहती है. जबकि बाबर कहीं से कहीं नहीं बनती है.
- टेस्ट क्रिकेट में विराट के 29 और बाबर के 9 शतक है. जबकि विराट के वनडे में 50 और टी20 में 1 है. वही पाकिस्तान के कप्तान की बात करें तो उनकी वनडे में 19 शतक है, हालांकि, बाबर ने टी20 में विराट से 2 शतक ज्यादा बनाए हैं.
- इन आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क है. ऐसे में दोनों प्लेयर्स के बीच तुलना करना बना ही नहीं है. यही कारण है कि बाबर जब भी विराट से मिलते हैं वह उनसे कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करते हैं. ऐसा उन्होंने पोडकास्ट में कहा था.