टीम इंडिया का कौन बनेगा अगला रोहित-विराट, एस. श्रीसंत ने इन 2 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर चौंकाया

author-image
CA Hindi Desk
New Update
who-will-replace-rohit-sharma-and virat-kohli-in-team-india-s-sreesanth-revealed these 2 players name

टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके अलावा फाइनल मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस फॉर्मेट अलविदा कह दिया था।

टी20 से इन दिग्गज क्रिकेटर्स की रिटायरमेंट के बाद से ही हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर कौन इस छोटे फॉर्मेट में इस तीनों को रिप्लेस करेगा? इसी को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने बड़ा दावा किया है।

ये खिलाड़ी होंगे Team India के अगले सितारे

41 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने केएल राहुल (KL Rahul) को हिटमैन का रिप्लेसमेंट बताया है। उनका मानना है कि टी20 फॉर्मेट में राहुल, रोहित शर्मा की कमी को पूरा करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा (Tilak Verma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) टीम इंडिया में विराट की जगह ले सकते हैं। जबकि अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) आने वाले समय में रविंद्र जडेजा की तरह ही टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

Sreesanth ने की नए खिलाड़ियों को मौका देने की अपील

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने इसके साथ ही नए खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की बात भी कही। उन्होंने कहा,

"इंडिया में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट होते है, जिसमें कोई भी टीम जीतती है। इस जीत में इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का योगदान होता है। जब लेजेंड जैसा खिलाड़ी बिना स्वार्थ के अन्य नए खिलाड़ियों के लिए मौका देता है, जोकि बहुत जरूरी है। वह आपके जैसा या आपसे बेहतर भी प्रदर्शन तभी कर सकता है, जब उनको मौके मिलेंगे। मैं इन लेजेंड के फैसले का सम्मान करता हूं।"

आसान नहीं होगा रोहित-विराट बनना

  • श्रीसंत ने भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह लेने वाले खिलाड़ियों का नाम लिया हो लेकिन इस छोटे फॉर्मेट में भी इन दोनों दिग्गजों की जगह लेना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। आने वाले 3-4 सालों में कोई खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हुए जरूर हिटमैन से ज्यादा रन बना जाएगा या तीन नंबर पर कोहली के जैसे अपनी जगह पक्की कर लेगा, लेकिन इन दोनों की लीगेसी को शायद ही कोई खिलाड़ी कायम रख पाए।
  • फिर चाहे ड्रेसिंग रूप पर बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ना हो या दवाब में आकर मोहाली और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऐतिहासिक पारियां खेलना हो, रोहित और विराट बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: एस श्रीसंत की ऑल टाइम प्लेइंग-XIएस श्रीसंत ने मैच फिक्सिंग कर चौंकायाएस श्रीसंत ने की सुसाइड की कोशिश

यह भी पढ़ें: एस श्रीसंत के अलावा ये 5 बड़े खिलाड़ी कर चुके हैं मैच फिक्सिंग

Virat Kohli team india Rohit Sharma S. Sreesanth