Abhishek Sharma: बीसीसीआई (BCCI) ने भारत औ बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है. जबकि स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों की भरमार है.
बता दें कि सलामी बल्लेबाजी के तौर पर बाएं हाथ के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जगह दी गई है. उनके अलावा विशेष रूप से कोई दूसरा ओपनर नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि उनके साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा? कप्तान सूर्या इन प्लेयर्स पर खेल सकते हैं बड़ा दांव
Abhishek Sharma के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम में चुना गया है जो पारी कि शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना गया है.
ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल चल रहा कि अभिषेक के साथ दूसरा जोड़ीदार कौन होगा जो भारतीय टीम के लिए ओपनर किरदार अदा करेगा? ऐसे में 2 खिलाड़ियों का नाम रेस में आगे है. सूत्रों की मानें तो संजू सैमसन या सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है.
संजू-सूर्या के बतौर ओपनर कुछ ऐसे हैं आकंड़े
संजू सैमसन को सूर्यकुमार यादव को टी20 में अधिकांश मध्य में ही खेलते हुए देखा जाता है. लेकिन, संजू खिलाड़ी भारत के लिए पहले कई बार पारी शुरूआत कर चुके हैं. बतौर ओपनर संजू ने 47.50 की शानदार औसत से 95 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशक भी शामिल है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए 71 मैच खेल चुके हैं. जिसमें से उन्होंने बतौर ओपनर 1 भी मैच नहीं खेला है. लेकिन नंबर-2 की पोजिशन पर 4 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 42 मैच नंबर-4 पर खेले हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा क्या भारत के लिए पहली बार ओपनर की भूमिका निभाएंगे या नहीं.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव