Asia Cup 2025 में कौन करेगा ओपनिंग? शुभमन गिल नहीं बल्कि अभिषेक समेत ये 3 बल्लेबाज रेस में शामिल
Published - 04 May 2025, 03:20 PM | Updated - 04 May 2025, 03:22 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 17वां संस्करण सितंबर में खेला जाना है जो कि इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. जिसकी मेहबानी भारत के पास है. जिसमें कुछ ही महीनों का समय बचा है. लेकिन, टूर्नामेंट से पहले कई युवा खिलाड़ियों ने ओपनर के तौर पर अपनी बड़ी दावेदारी पेश कर दी है.ऐसे में बीसीसीआई को ओपनर बल्लेबाजों के सिलेक्ट करने के लिए काफी मथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. अभिषेक शर्मा समेत ये 3 धाकड़ बल्लेबाज रेस में शामिल है.
Asia Cup 2025: शुभमन गिल नहीं अभिषेक शर्मा का खेलना तय
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस बार टी20 प्रारूप में होगा. ऐसे में शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, वो एकदिसवसीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज है. इस प्रारूप में उनका कोई तोड़ नहीं है. जबकि अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में अपनी छवि विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में स्थापित की है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जमाया था. जबकि आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से पंजाब के खिलाफ शतक देखने को मिला. उनके बल्ले से 141 की पारी देखने को मिली थी. उनकी इस आक्रामक शैली को देखने हुए चयनकर्ता एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभिषेक के जरूर शामिल करना चाहेंगे.
इन 2 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर!
सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया. लेकिन, वनडे में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के चलते उनकी जगह नहीं बन पा रही है. लेकिन, टी20 में जायसवाल के लिए चांस बन सकता है. आईपीएल में उनका शानदार फॉर्म जारी है. 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ऐसे में चयनकर्ता उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ भी बड़े दावेदारों में एक हैं. ओपनिंग करने के लिए वो भी पूरी तरह से सक्षम है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना जाता है तो अभिषेक शर्मा के साथ कौन मैदान में उतर सकता है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड , संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: पहलगाम हमले के बाद बोर्ड ने लिया बड़ा एक्शन, IPL पर लगाया बैन!, अब नहीं देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट
Tagged:
IndianCricketTeam AbhishekSharma YashasviJaiswal Asia Cup 2025