ऋषभ पंत या संजू सैमसन? टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन करेगा विकेटकीपिंग, हो गया खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rishabh Pant , Sanju Samson, T20 World Cup 2024 , parthiv patel

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. आईसीसी का मेगा इवेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में शुरू होगा. पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी गई है.

अब प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है इसे लेकर सभी के मन में कई सारे सवाल हैं. खासकर विकेटकीपर की भूमिका में कौन होगा? ये बड़ा सवाल है. संजू सैमसन या ऋषभ कौन निभाएगा ये भूमिका इस पर पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने प्रतिक्रिया दी है.

Rishabh Pant और Sanju Samson में से किसे मिलेगा मौका?

  • मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है.
  • दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन फिलहाल आईपीएल में अच्छा है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि टीम प्रबंधन दोनों में से किसे चुनता है.
  • लेकिन विकेटकीपर के तौर पर किसे चुना जाएगा इसका जवाब पार्थिव पटेल ने दिया है. उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है.

दोनों में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल- पार्थिव पटेल

संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्लेइंग 11 में चयन पर पार्थिव पटेल ने अपनी राय देते हुए कहा,

"अभी पूरा आईपीएल बाकी है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम किस तरह सोचती है, जहां तक मुझे लगता है दोनों ही काबिल खिलाड़ी हैं. किसी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी वो टीम इंडिया के हित में होगा. फिर भी दोनों में से किसी एक को चुनना मेरे लिए और टीम इंडिया के लिए काफी कठिन  है."

पार्थिव पटेल यहीं चुप नहीं हुए. इस सिलसिले में उन्होंने आगे बातचीत करते हुए कहा,

"संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. संजू के खिलाफ पहले शिकायत यह थी कि वह पहले दो मैचों में पांच रन बनाते थे और फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे. इस साल ऐसा देखने को नहीं मिला है. पंत की बात करें तो इतनी चोटों के बाद भी विकेटकीपिंग के लिए खुद को सपोर्ट करने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ है मेरे लिए यह देखकर खुशी हुई कि भारत को अपना स्टार विकेटकीपर वापस मिल गया है."

दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

  • संजू सैमसन ( Sanju Samson ) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें
  • तो राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे सैमसन ने 11 मैचों में 67.28 की औसत से 471 रन बनाए हैं
  • उनका स्ट्राइक रेट 163.54 का रहा है. वह 11 में से 4 पारियों में नाबाद रहे हैं
  • दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 12 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 156.43 है.

ये भी पढ़ें: बेशर्मी पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मैच के बाद संजू सैमसन के खिलाफ किया ऐसा पोस्ट, भड़के फैंस ने लगाई जमकर फटकार

indian cricket team Parthiv Patel Sanju Samson rishabh pant T20 World Cup 2024