Rishabh Pant या Sanju Samson, पहले टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा विकेटकीपर, सूर्या ने कर दिया ऐलान
Rishabh Pant या Sanju Samson, पहले टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ कौन होगा विकेटकीपर, सूर्या ने कर दिया ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या संजू सैमसन को? विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा? किसको कप्तान सूर्यकुमार यादव और नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर मौका देंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो 27 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले फैंस के दिल में उठ रहे हैं।

भारतीय प्रशंसक यह जानने को उत्सुक हैं कि कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन में से किसे तरजीह देंगे। तो आइए जानते हैं कि IND vs SL के पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन हो सकता है?

Rishabh Pant या Sanju Samson? किसको मिलेगा प्लेइंग XI में मौका

  • सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है। 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
  • लेकिन इससे पहले फैंस के बीच इस बात पर विवाद है कि प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या संजू सैमसन में से किसको तवज्जो दी जाएगी? इनमें से किसी एक विकेटकीपर-बल्लेबाज को चुनना कप्तान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
  • लेकिन प्लेइंग इलेवन में तरजीह ऋषभ पंत को मिल सकती है। दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कुछ समय पहले कहा था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत टीम की पहली पसंद होंगे।

इस विकेटकीपर को करना पड़ सकता है बेंच गर्म

  • जब भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन को एक-साथ टीम में चुना जाता है तो कप्तान संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें ऋषभ पंत की वजह से बेंच गर्म करना पड़ा था।
  • हालांकि, बात की जाए दोनों विकेटकीपर्स के टी20 प्रदर्शन की तो संजू सैमसन ने 28 मुकाबलों में 21.14 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं।
  • वहीं, ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1158 रन जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.55 और औसत 22.70 का रहा है।

पहले टी20 मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती भारत की संभावित प्लेइंग XI

  • शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ह भी पढ़ें: संजू सैमसन के दोस्त होने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगरकर ने कर दिया टीम इंडिया से बाहर

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट की वजह से इस धाकड़ खिलाड़ी की नहीं होती थी टीम में एंट्री, गौतम गंभीर ने आते ही 5 साल बाद दिया मौका