पंत और केएल राहुल में से कौन करेगा इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग, रोहित शर्मा ने दिया जवाब, बोले- "गलती दोहराना नहीं चाहता"
Published - 06 Feb 2025, 06:30 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज टीम इंडिया के पास अपनी तैयारी को पुख्ता करने का मौका है। लेकिन उसे पहले भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल टीम संयोजन का है। खासकर विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसे मौका मिलेगा। इसपर अब रोहित शर्मा ने जवाब दे दिया है कि किसे मौका मिल सकता है। तो चलिए जानते है?
Rohit Sharma ने दिए विकेकीपर के नाम पर लगाई मुहर!
दरअसल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने 2023 विश्व कप में विकेटकीपर के रूप में अच्छी भूमिका निभाई। लेकिन रोहित (Rohit Sharma) ने संकेत दिया है कि ऋषभ पंत की भूमिका जारी रहेगी। इस बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि वनडे क्रिकेट में टीम के विकेटकीपर के तौर पर राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना बड़ा सिरदर्द होगा।
"विश्व कप तो डेढ़ साल पहले हुआ"- भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विकेटकीपिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा,
"हम एक ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर हमने विश्व कप में जो किया उसे दोहराना पड़े तो भी हम ऐसा करने की कोशिश करेंगे। लेकिन विश्व कप तो डेढ़ साल पहले हुआ था, इसलिए हमें फिर से संगठित होना होगा और आंकलन करना होगा कि इस श्रृंखला के लिए क्या जरूरी है।"
केएल राहुल के बारे में रोहित ने क्या कहा?
2023 विश्व कप में पंत की अनुपस्थिति में राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई और शानदार प्रदर्शन किया। उनके बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"राहुल पिछले कई सालों से वनडे क्रिकेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि आप पिछले 10-15 एकदिवसीय मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने वही किया है, जिसकी टीम को उनसे उम्मीद थी।"
पंत और राहुल एक साथ खेल सकते हैं
गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने संकेत दिए हैं कि पंत विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों एक साथ प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं। लेकिन उस स्थिति में श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ेगा। लेकिन घरेलू सीजन में अय्यर ने बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें बाहर बैठाना अजीब फैसला हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है।